Home उत्तराखंड शानदार: 600 होटल मालिकों ने सोंपी चाबियां, डीएम मंगेश ने की तारीफ़,...

शानदार: 600 होटल मालिकों ने सोंपी चाबियां, डीएम मंगेश ने की तारीफ़, कहा जीतेंगे जंग

दुनियांभर में कोरोना संक्रमण की महामारी और भी ज्यादा भयावह होती चली जा रही है। भारत में भी अब कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 74 हजार को पार कर चुके हैं और 2400 से अधिक लोग अपनी जान गँवा चुके हैं। बात अगर देवभूमि उत्तराखंड की करैं तो अब तक प्रदेश में 74 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं जिसमें से एक व्यक्ति की इससे मौत भी हो चुकी है। प्रदेश के लिए अब तक सबसे बड़ी राहत ये है कि 13 जिलों में से 10 जिले ग्रीन जोन में हैं जबकि 2 जिले ऑरेंज जोन में और एक जिला रेड जोन में शामिल है। कोरोना संक्रमण के लड़ाई में उत्तराखंड के पहाड़ी जिले अब तक सबसे आगे नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड: देहरादून और कुछ अन्य जगह पर 15 मई से शराब के ठेके बंद, वजह जान लीजिये

पहाड़ के अधिकतर जिलों में एक भी संक्रमण का मामला नहीं है जबकि उत्तरकाशी और अल्मोड़ा जिले में भी सिर्फ 1-1 ही संक्रमण के मामले सामने आये हैं। पहाड़ के जिले अब तक हर वो जरुरी और एहतियात के कदम उठा रहे हैं जो कोरोना संक्रमण के लिए सबसे ज्यादा जरुरी हैं। किसी भी प्रवासी को 14 दिन के लिए पूरी तरह से क्वारंटीन किया जा रहा है और इसका सख्ती से पालन भी किया जा रहा है कि कोई भी उसके संपर्क में न आ पाए। इस बीच पहाड़ी जिला रुद्रप्रयाग अब तक सभी जिलों से इस लड़ाई में सबसे आगे खड़ा नजर आ रहा है। प्रशासन से लेकर जनता तक सभी लोग जागरूक और सजग होकर काम करने में लगे हुए हैं।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड: लव मैरिज करने के 2 साल बाद दूसरे नाबालिग प्रेमी के साथ भागी पत्नी

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रुद्रप्रयाग जिले के 600 से अधिक होटल मालिकों ने प्रशासन की मदद को आगे आते हुए अपने होटल दे दिए हैं। होटल स्वामियों ने बाहर से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन करने में सहयोग देने के लिए होटलों की चाबियां प्रशासन के हवाले कर दी हैं। सबसे बड़ी बात उन्होंने ये होटल निशुल्क ही दिए हैं। आपको बता दें इन दिनों बाहरी राज्यों व शहरों से जिले में प्रवासियों के आने का सिलसिला लगातार चल रहा है। अक्सर रात तक भी वाहन पहुंच रहे हैं ऐसे में जो लोग दूरस्थ क्षेत्र के हैं, उन्हें रात्रि के समय ठहरने के साथ ही व्यवस्था में लगे कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए पहले कुछ होटल स्वामियों ने ही अपने होटल प्रशासन को दिए थे।

यह भी पढ़िये: बड़ी खबर: अब तक 50 हजार प्रवासी आ चुके हैं उत्तराखंड, आज भी बेंगलुरु से आएगी ट्रेन

अब हालात को देखते हुए सभी होटल स्वामियों ने अपने होटल प्रशासन को सौंपने का निर्णय लिया है। सबसे बड़ी बात यह है कि सभी होटल व्यवसायियों ने अपने होटल 14 दिन के लिए फ्री में दिए हैं। होटल स्वामियों का कहना है कि जिस तरह जिलाधिकारी ने हमसे सहयोग की अपेक्षा जताई थी, उसके हिसाब से ही हम लोग सहयोग कर रहे हैं। अब जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि होटल स्वामियों का यह निर्णय कोरोना के खिलाफ प्रशासन की लड़ाई को मजबूत देगा। प्रशासन को हर स्तर से सहयोग मिल रहा है और यही चीज हमें कोरोना पर जीत दिलाएगी।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड से बड़ी खबर: एक और कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, 70 हुयी मरीजो की संख्या


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here