Home उत्तराखंड रुद्रप्रयाग के जवान शहीद देवेन्द्र सिंह को आज भीरी में दी जायेगी...

रुद्रप्रयाग के जवान शहीद देवेन्द्र सिंह को आज भीरी में दी जायेगी मुखाग्नि, पूरा उत्तराखंड हुआ गमगीन

भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया था। बीती 4 अप्रैल की सुबह और और फिर 5 अप्रैल की सुबह आतंकियों ने भारतीय सीमा में घुसने का लगातार कोशिश की और इस दौरान उन्हें मुहं की खानी पड़ी  थी जब सेना ने इन दो दिनों के अन्दर 9 आतंकियों को मौत की घाट उतार दिया था।

यह भी पढें: रुद्रप्रयाग में तिनसोली गाँव और पौड़ी में कल्जीखाल का लाल देश के लिए शहीद, घर में मचा कोहराम

लेकिन इस पूरी घटना के दौरान भारत सेना ने अपने दो जवान भी गँवा दिए थे जिसमें से दो देवभूमि उत्तराखंड के भी शामिल हैं। एक हैं रुद्रप्रयाग जिले के जवान देवेन्द्र सिंह और दूसरे हैं पौड़ी जिले के अमित अण्थवाल। अब आज यानी 7 अप्रैल को शहीद देवेन्द्र सिंह  को अंतिम विदाई दी जायेगी। उनका पार्थिव शरीर पूरे सैन्य सम्मान के साथ इस वक्त उनके गाँव तिनसोली लेकर आया जा चुका है जहाँ सभी लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढें: बड़ी खबर: DGP की चेतावनी के बाद उत्तराखंड में अब तक सामने आये छिपे हुए इतने जमाती

इसके बाद आज शहीद देवेन्द्र सिंह को भीरी में उनके पैत्रिक घाट पर अंतिम विदाई दी जायेगी। आपको बता दें हवलदार के पद पर कार्यरत देवेंद्र पैरा रेजिमेंट का हिस्सा थे। वो पिछले 18 साल से देश की सेवा कर रहे थे। जवान देवेंद्र सिंह का परिवार इस वक्त ऋषिकेश में रायवाला के छिद्दरवाला गांव में किराये के मकान में रहता है। शहीद देवेंद्र का बेटा आयुष कक्षा छह में है, जबकि बेटी आंचल कक्षा 7 में पढ़ती है। दोनों बच्चे रायवाला के आर्मी स्कूल में पढ़ते हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here