Home उत्तराखंड रिस्पना फिर बनेगी ऋषिपर्णा, त्रिवेंद्र सरकार की शानदार पहल, एक दिन में...

रिस्पना फिर बनेगी ऋषिपर्णा, त्रिवेंद्र सरकार की शानदार पहल, एक दिन में दो लाख गड्ढे खोदकर बनेगा इतिहास

रिस्पना नदी जिसके होने से कभी देहरादून का अस्तित्व हुआ करता था, पर मानव की घोर दुश्वारियों के कारण आज एक गन्दा नाला बनी हुई है इसको फिर से पुनर्जीवित करने और फिर से इस  ऋषिपर्णा बनाने के एक बहुत ही अच्छे मकसद से उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने कुछ समय पहले एक शानदार पहल करने की घोषणा की थी, और आज यानी 19 मई से इसपर काम होना शुरू हो गया है। इसके लिए जो आज शानदार पहल की जा रही है वो ये है कि आज रिस्पना नदी के उद्गम स्थल शिखर फॉल से लेकर मोथरोवाला तक पौधारोपण के लिए दो लाख गड्ढे खोदे जायेंगे।

इन दो लाख गड्डों को खोदने के लिए शिखर फॉल से लेकर संगम स्थल मोथरोवाला तक 39 अलग-अलग सेक्टर बनाए गए हैं, जिसमें चार हजार से अधिक लोग श्रमदान करने को सहयोग इसके अलावा बहुत सारे संगठन भी इसमें भाग ले रहे हैं वेस्ट वेरियर संस्था, उत्तरांचल यूनिवर्सिटी, उत्तरांचल आयुर्वेदिक कालेज रायपुर, एसएसबी, आर्डिनेंस फैक्टरी, वन निगम, स्पोर्ट्स कालेज, पुलिस, बीएसएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, ओनएनजीसी जैसी अनेक संस्था सहित जिले के कई स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि अभियान में शामिल हुए हैं।

इस कार्यक्रम की शरुआत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष चिदानंद मुनि महाराज की उपस्थिति में किया गया। जब इन दो लाख गड्डों को खोदने का काम पूरा हो जाएगा उसके बाद जुलाई माह में इनमे पौधारोपण किया जाएगा इस 30 किलोमीटर के दायरे में मिशन #RispanaToRishiparna में अपना योगदान दे रहे हैं। अगर सच में ये शानदार पहल सही तरीके से काम कर जाती है तो फिर रिस्पना नदी के जीर्णोद्धार को कोई नहीं रोक सकता है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here