Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड के लिए गर्व की बात, पहाड़ का लड़का IPL में करेगा...

उत्तराखण्ड के लिए गर्व की बात, पहाड़ का लड़का IPL में करेगा दिल्ली की कप्तानी..आप भी दें बधाई

समूचे उत्तराखण्ड में ख़ुशी की लहर है क्यूंकि अब उत्तराखण्ड का लाल आईपीएल में कप्तानी करते हुये दिखाई देगा। उत्तराखंड का यह प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज आईपीएल दिल्ली कैपिटल्स की टीम की कप्तानी कर राज्य का नाम रोशन करेगा। ऋषभ पंत को टीम की कमान श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की वजह से मिली है। दिल्ली कैपिटल्स ने कल मंगलवार को ट्वीट कर बताया कि आईपीएल 2021 के लिए ऋषभ पंत हमारे कप्तान होंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई सीरीज के दौरान चोटिल होने की वजह से श्रेयस अय्यर इस सीजन में नहीं खेल पाएंगे। उनकी अनुपस्थिति में ऋषभ पंत टीम का नेतृत्व करेंगे। आगे पढ़ें: 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: 2 साल के मासूम की चूहे की दवा खाने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

कप्तान बनाए जाने के बाद पंत ने कहा, “दिल्ली जहां मैं बड़ा हुआ और जहां छह साल पहले अपनी आईपीएल यात्रा शुरू की, ऐसी टीम का एक दिन कप्तान बनना हमेशा से मेरा सपना था। आज मेरा सपना पूरा हो गया। मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं”। दिल्ली कैपिटल्स के पास कप्तानी के लिए कई और दिग्गज खिलाड़ी भी मौजूद थे, जिनमें ऑफ स्पिनर आर अश्विन, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन और स्टीव स्मिथ का नाम शामिल है। लेकिन टीम मैनेजमेंट ने पंत पर भरोसा जताया। ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स की कमान इसलिए मिली है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही उनका विकेट के पीछे और बल्ले से शानदार प्रदर्शन रहा है। इस दौरान उन्होंने कई बार शानदार बैटिंग कर टीम को जीत दिलाई।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: प्रदेश में 1 लाख पार हुआ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, आज मिले इतने मरीज


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here