Home उत्तराखंड Republic Day 2021: परेड के लिए उत्तराखंड की झांकी का चयन, केदारखंड...

Republic Day 2021: परेड के लिए उत्तराखंड की झांकी का चयन, केदारखंड की दिखेगी झलक

गणतंत्र दिवस 2021 के मौके पर नई दिल्ली में राजपथ पर होने वाली परेड के लिए उत्तराखंड की झांकी का भी चयन किया गया है। राजपथ पर केदारखंड की झलक दिखेगी, जिसमें राज्य पुष्प, पशु और पक्षी एक साथ नजर आएंगे। रक्षा मंत्रालय में झांकी के चयन के लिए छह दौर की मंत्रणा हुई, जिसमें उत्तराखंड की झांकी जगह बनाने में कामयाब रही। महानिदेशक सूचना डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि मंत्रालय ने इसके आदेश कर दिए हैं। इस बार राज्य की तरफ झांकी का विषय ‘केदारखंड’ रखा गया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग का युवक बना परमाणु वैज्ञानिक, किया जिले का नाम रोशन

झांकी के आगे के हिस्से में राज्य पशु कस्तूरी मृग, राज्य पक्षी मोनाल और राज्य पुष्प ब्रह्मकमल दिखेंगे। पिछले हिस्से में केदारनाथ मंदिर परिसर और श्रद्धालुओं को दर्शाया गया है। मंत्रालय के अफसरों के समक्ष उपनिदेशक केएस चौहान ने झांकी की थीम, डिजाइन मॉडल व संगीत आदि का प्रस्तुतिकरण दिया, जिसके बाद गणतंत्र दिवस परेड के लिए झांकी का चयन किया गया। सूचना विभाग के महानिदेशक डॉ0 मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि रक्षा मंत्रालय भारत सरकार में पांच बार की बैठक के पश्चात उत्तराखण्ड राज्य की झांकी को भी गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day 2021) में स्थान मिला है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने इंदिरा हृदयेश पर की अमर्यादित टिप्पणी, अब CM ने माँगी माफी

इससे पहले उत्तराखण्ड राज्य द्वारा वर्ष 2003 में ‘फुलदेई’, वर्ष 2005 में ‘नंदाराजजात’, वर्ष 2006 में ‘फूलों की घाटी’, वर्ष 2007 में ‘कार्बेट नेशनल पार्क’, वर्ष 2009 में ‘साहसिक पर्यटन’, वर्ष 2010 में ‘कुम्भ मेला हरिद्वार’, वर्ष 2014 में ‘जड़ी बूटी’, वर्ष 2015 में ‘केदारनाथ’, वर्ष 2016 में ‘रम्माण’, वर्ष 2018 में ‘ग्रामीण पर्यटन’ तथा वर्ष 2019 में ‘अनाशक्ति आश्रम’, कौसानी प्रवास एवं अनाशक्ति विषयों पर आधारित झांकियों का प्रदर्शन राजपथ की परेड में किया गया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: तेज रफ्तार कार ने दिल्ली युवक को मारी टक्कर…इलाज के दौरान हुई मौत, चालक गिरफ्तार


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here