Home उत्तराखंड कैबिनेट विस्तार से पहले बड़ी खबर: रमेश पोखरियाल निशंक की हुई छुट्टी,...

कैबिनेट विस्तार से पहले बड़ी खबर: रमेश पोखरियाल निशंक की हुई छुट्टी, गंगवार-देबोश्री का भी इस्तीफा

केंद्रीय कैबिनेट में आज 7 जुलाई की शाम को बड़ा बदलाव होना है, उससे पहले दिल्ली में सियासी हलचल तेज हो गयी है। मंत्रिमंडल में नए नामों के जुड़ने से पहले कुछ पुराने नामों को विदाई दी जा रही है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की कैबिनेट से छुट्टी कर दी गयी है। जानकारी के मुताबिक, रमेश पोखरियाल निशंक को खराब स्वास्थ्य की वजह से केंद्रीय कैबिनेट से हटाया गया है। कोरोना होने के बाद से ही उनका स्वास्थ्य लगातार ठीक नहीं था, ऐसे में अब उन्हें मंत्रिमंडल से हटाया जा रहा है।

टीम मोदी का विस्तार: उत्तराखंड से ये नाम मंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे, पहुँच चुके हैं पीएम आवास

रमेश पोखरियाल के अलावा संतोष गंगवार, देबोश्री चौधरी, सदानंद गौड़ा की कैबिनेट से छुट्टी हो गई है. इनसे पहले थावरचंद गहलोत को राज्यपाल बनाया दिया गया है ऐसे में वो भी कैबिनेट से बाहर हो गए हैं. इससे पहले दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर विस्तार को लेकर अहम बैठक हुई। गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे। बता दें कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में यह पहला मंत्रिमंडल विस्तार होगा। मंत्रिमंडल में 20 नए चेहरे शामिल किए जा सकते हैं। सर्बानंद सोनोवाल और ज्योतिरादित्य सिंधिया और अनुप्रिया पटेल की जगह तय मानी जा रही है।

उत्तराखंड: कलयुगी माँ ने बेचा नाबालिक बेटी का रिश्ता, फिर किशोरी ने उठाया यह कदम…


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here