Home उत्तराखंड तीन नवम्बर को उत्तराखंड आयेंगे राष्ट्रपति, इन कार्यक्रमों मे करेंगे शिरकत।

तीन नवम्बर को उत्तराखंड आयेंगे राष्ट्रपति, इन कार्यक्रमों मे करेंगे शिरकत।

देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आगामी तीन और चार नवम्बर को उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। बताया जा रहा की राष्ट्रपति तीन नवम्बर को पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार द्वारा आयोजित ज्ञान कुंभ मे बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत करेंगें। उसके बाद वह ऋषिकेश स्थित एम्स के दीक्षांत समारोह मे उपाधि और मेडल वितरण करेंगे।

जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति के दो दिवसीय दौरे के चलते गुरुवार को मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने राष्ट्रपति के उत्तराखंड दौरे के कार्यक्रमों की समीक्षा की। तहरिद्वार और ऋषिकेश के कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति कोविंद तीन नवम्बर की शाम को देहरादून आकर आशियाना मे रात्रि विश्राम कर, चार नवम्बर को नई दिल्ली वापस लौट जायेंगे।

मुख्य सचिव ने राष्ट्रपति के दो दिवसीय दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा, परिवहन, डायस प्लान, बिजली, पानी आदि की व्यवस्था का जायजा लिया। मुख्य चाक चौबंद इंतजाम के लिए संबंधित अधिकारियों को हिदायत दी। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी व विभाग अभी से अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दें।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here