Home उत्तरकाशी खुशखबरी: उत्तराखण्ड में 6 माह की गर्भवती महिला ने कोरोना से जीती...

खुशखबरी: उत्तराखण्ड में 6 माह की गर्भवती महिला ने कोरोना से जीती जंग, महाराष्ट्र से लौटी थी

उत्तरकाशी की एक गर्भवती महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद महिला ने इस जंग को पार कर लिया है। महिला को अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है। साथ ही महिला को अभी कुछ दिन के लिए डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है। जिससे कि मां और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा सके। बता दें कि जनपद की एक गर्भवती महिला 18 मई को अपने पति के साथ महाराष्ट्र से लौटी थी। उत्तरकाशी पहुंचने पर प्रशासन की और से उन दोनों को आइसोलेट किया गया था। गर्भवती महिला की जांच में रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद डॉक्टर्स के सामने दो जीवन को बचाने की चुनौती सामने थी। वहीं, बाद में गर्भवती महिला को डीएम के निर्देश पर विशेष एहतियात के साथ इलाज किया गया।

यह भी पढ़ें: सुशांत के परिवार पर फिर टूटा दुखों का पहाड़… सदमा नहीं झेल पायी भाभी, तोड़ा दम

जब महिला का सैंपल दोबारा जांच के लिए लैब भेजा गया तो रिपोर्ट नेगेटिव आई। जिसके बाद महिला को अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है। जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. सुबेग सिंह ने बताया कि गर्भवती महिला के सैंपल की दोबारा जांच में नेगेटिव आए हैं। साथ ही वह अब कोरोना से स्वस्थ हो चुकी है। वहीं, डीएम डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि 6 माह की गर्भवती महिला के कोरोना से ठीक होने पर उन्हें घर भेज दिया गया है। साथ ही सीएमओ को निर्देशित किया गया है कि गर्भवती महिला की लगातार जांच की जाए। जिससे कि 9 माह बाद गर्भवती महिला के साथ उनका बच्चा स्वस्थ पैदा हो सके।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड: एक ही गाँव के युवक और युवती ने लगाई फांसी… आज आनी थी लड़की की बरात


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here