Home उत्तराखंड मोदी सुनामी के बाद एक बार फिर बाबा केदार का आशीर्वाद लेने...

मोदी सुनामी के बाद एक बार फिर बाबा केदार का आशीर्वाद लेने आ सकते हैं पीएम मोदी

लोकसभा चुनाव के अंतिम परिणाम शुक्रवार शाम आ गए। भाजपा की अगुवाई में एनडीए ने एकतरफा जीत हासिल करते हुए लोकसभा की 542 में से 353 सीटें जीती हैं। वहीं, कांग्रेस की अगुवाई में यूपीए केवल 91 सीटों पर ही सिमट गया है। बाकी 98 सीटें अन्य दलों के खाते में गई हैं। इसके साथ ही नई सरकार के गठन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। अंतिम नतीजे आने के बाद शाम को हुई कैबिनेट बैठक में मौजूदा लोकसभा भंग करने की सिफारिश की गई। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर इस्तीफा सौंपा, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।

अंतिम दौरे का चुनाव प्रचार खत्म करने के बाद 18 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड में बाबा केदार के दर पर आये थे और वो पूरा दिन उन्होंने केदारनाथ में गुजारा था। जहाँ एक ओर उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की वहीँ दूसरी ओर केदारनाथ में चल रहे विकास कार्यों का भी उन्होंने जायजा लिया था और फिर पूरी रात उन्होंने केदारनाथ में एक गुफा में ध्यान लगाकर गुजारी थी। उसके बाद अगले दिन सुबह वो बदरीनाथ के दर्शन करके वापस दिल्ली लौट गए थे।

देश की सत्ता पर लगातार दूसरी बार प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बाबा केदार की शरण में आ सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, इसके लिए अंदरखाने तैयारियां भी शुरू हो गई है। इस बार यात्रा का मकसद ये है कि वो अपनी दूसरी पारी की शुरुआत केदार बाबा के आशीर्वाद के साथ ही शुरू करना चाहते हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here