Home उत्तराखंड कपाट बंद होने से पहले केदारनाथ आएंगे पीएम मोदी… भाजपा ने शुरू...

कपाट बंद होने से पहले केदारनाथ आएंगे पीएम मोदी… भाजपा ने शुरू की तैयारियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच नवंबर को केदारनाथ आ सकते हैं। वे धाम के दर्शन के बाद पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा भी लेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच नवंबर को केदारनाथ आने की संभावना है। हालांकि, अभी पीएमओ की तरफ से कोई अधिकृत कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। बता दें कि केदारनाथ के कपाट छह नवंबर को भैया दूज पर बंद हो जाएंगे। पिछले दिनों पीएम मोदी ऋषिकेश स्थित एम्स में आयोजित कार्यक्रम में आए थे। तब भी उनके केदारनाथ जाने की संभावना जताई जा रही थी।

बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयादशमी आज… पूजन और रावण दहन का उत्तम समय

उनके दौरे से ठीक एक दिन पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी केदारनाथ गए थे। उन्होंने वहां चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया था। प्रधानमंत्री के दौरे से ठीक एक हफ्ते पहले उनके सलाहकार भाष्कर खुल्बे ने भी केदारनाथ पहुंचकर पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया था। मोदी के सात अक्तूबर को केदारनाथ के दर्शन की संभावनाएं जताई जा रही थी। लेकिन उस दिन उनका ऋषिकेश एम्स में आक्सीजन प्लांटों के उद्घाटन के साथ अन्य राज्यों में कार्यक्रम होने से केदारनाथ जाने का कार्यक्रम टल गया था। इसलिए संभावना जताई जा रही है कि, मोदी कपाट बंद होने से एक दिन पहले केदारनाथ के दर्शन के लिए आ सकते हैं।

चारधाम यात्रा: तीर्थयात्रियों की संख्या एक लाख पार… केदारनाथ पहुंच रहे सबसे ज्यादा श्रद्धालु

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ में चल रहे दूसरे चरण के पुनर्निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी कर सकते हैं। दूसरे चरण में 160 करोड़ के कार्य होने हैं। केदारधाम में आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा भी स्थापित होनी है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री ने कहा भी था कि वह पुनर्निर्माण कार्यों की वर्चुअल मॉनिटरिंग कर रहे हैं। विजयदशमी पर शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के समय की घोषणा की गई। धाम के कपाट परंपरानुसार भैयादूज के दिन बंद होते हैं। इस वर्ष कपाट तय पर्व पर 6 नवंबर को सुबह 8 बजे बंद किए जाएंगे।

DREAM 11: चमोली में गजब हो गया, आईपीएल ने सेना के जवान को बना दिया करोड़पति


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here