Home उत्तराखंड प्रधानमंत्री मोदी ने की उत्तराखंड के इस जिले की तारीफ, पलायन रोकने...

प्रधानमंत्री मोदी ने की उत्तराखंड के इस जिले की तारीफ, पलायन रोकने के लिए है मील का पत्थर

वो कहते हैं न अगर आप में हुनर हो आप मेहनत करना चाहें तो मिट्टी भी सोना ही होती है, इसी एक बात को यहाँ उत्तराखंड का ये जिला चरितार्थ कर रहा है। हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के पहाड़ी जिले बागेश्वर की जिसके अंतर्गत आती है कपकोट तहसील और यहाँ एक गाँव है मुनार, इस गाँव के लोग पहले पारंपरिक रूप से मंडुवा, चोलाई, मक्का, जौ की फसल उगाते थे, और अच्छी खासी फसल उगाने के बाद वो इसे बाजार में बेचने के लिए ले जाते थे, पर उन्हें अपनी फसलों का उचित दाम नहीं मिलता था। फिर गांव की महिलाओं ने एक साथ आकर आजीविका सहयोग परियोजना के तहत उत्तराखंड ग्रामीण विकास समिति के माध्यम से मां चिल्ठा सहकारिता समूह का गठन किया।

इसके बाद गाँव की महिलाओं ने शुरू किया मंडुवा, चौलाई, मक्का खरीदकर वेल्यू एडिशन के जरिये बिस्कुट तैयार जिसके लिए इन्होंने गाँव में ही बिस्कुट के फैक्ट्री लगा दी, और बाजार में बिस्कुट की ब्रांडिंग हिलांस ब्रांड नाम से की जा रही है। इसके फलस्वरूप बिस्कुट कारोबार से गाँव की महिलाएं सालाना 10 से 15 लाख की आय प्राप्त कर रही हैं और साथ ही 900 परिवारों को इससे रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। रविवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर जिले की इन्हीं महिलाओं का जिक्र अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बागेश्वर के इन किसानों की मेहनत देश के लिए प्रेरणा का स्रोत  है, किसानों के इस संगठित प्रयास के कारण न सिर्फ पलायन रुका है बल्कि अपनी मेहनत से उगने वाली फसल को संगठित होकर न केवल वैल्यू एडिशन के रूप में लिया है, जो कि स्वरोजगार और आर्थिक स्थिति में सुधार का एक बड़ा उदाहरण है, लौह तत्वों से भरपूर यह क्षेत्र इन बिस्किटों के माध्यम से देशभर में स्वरोजगार के लिए एक नया उदाहरण बन गया है, और यह उत्तराखंड में हो रहे पलायन को रोकने में भी मील का पत्थर साबित हो रहा है। पूरा देश पहाड़ की इन महिलाओं की इस जबरदस्त पहल को सुनकर बहुत उत्साहित है, और उत्तराखंड के लोगों को भी ये एक बेहतर उदाहरण है जो पहाड़ में रोजगार न होने के कारण पलायन करते जा रहे हैं, क्यूंकि अपने पहाड़ में ही रहकर बहुत कुछ ऐसा किया जा सकता है जो इन्हें यहीं अच्छी आमदनी दिला सकता है।