Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड: तेंदुए ने पांच साल की बच्ची को बनाया निवाला, घर से...

उत्तराखण्ड: तेंदुए ने पांच साल की बच्ची को बनाया निवाला, घर से कुछ दूरी पर मिला क्षत-विक्षत शव

उत्तराखंड में गुलदार का आंतक कम होने का नाम नही ले रहा है। पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग के भट्टी गांव में देर शाम को तेंदुए ने एक बालिका को अपना शिकार बना दिया, शाम को बालिका अपने घर के बाहर बैठे हुई थी तभी तेंदुआ बालिका को उठाकर ले गया, इसके बाद परिजनों और गांव वालों ने पुलिस को भी सूचित किया। सबने मिलकर बालिका की खोज की, कुछ देर बाद बालिका का शव गांव से कुछ दूरी पर जाकर मिल गया। जानकारी के मुताबिक भट्टीगांव निवासी भगत राम की 5 साल बेटी हिमानी बुधवार देर शाम घर के आंगन में खेल रही थी।तभी अचानक तेंदुए ने हिमानी पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: पहाड़ का एक और लाल आईपीएल में टीम बनाकर हुआ मालामाल, जीते पूरे 1 करोड़ रूपये

हिमानी की मौत के बाद इलाके के ग्रामीणों में दहशत है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण तेंदुए के पीछे दौड़े। सूचना पुलिस को दी गई खोजबीन की गई तो घर से 50मीटर दूर हिमानी का शव बरामद हुआ आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ विभागीय कार्यालय में प्रदर्शन कर तेंदुए को आदमखोर घोषित करने की मांग की। लोग परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि परिवार बहुत गरीब है और उनके पास अपना पक्का मकान भी नहीं है, ऐसे में गरीब परिवार को मुआवजा दिया जाए

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: तिरंगे में लिपटा पहुंचा नौसेना अधिकारी का पार्थिव शरीर, घर में मचा कोहराम


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here