Home उत्तराखंड पौड़ी जिले ने पेश की देशभर में नयी मिसाल, कोरोना की लड़ाई...

पौड़ी जिले ने पेश की देशभर में नयी मिसाल, कोरोना की लड़ाई में विजयी होकर निकला

कोरोना उत्तराखंड में भी लगातार बढ़ता चला जा रहा है जिसके बाद प्रदेश के 13 जिलों को अलग-अलग जोन में बांटा गया है। उत्तराखंड में अब तक सबसे अधिक मामले देहरादून, नैनीताल और हरिद्वार जिले में सामने आये हैं जिसके बाद इन्हें रेड जोन में रखा गया है। देहरादून में 24,  नैनीताल में 9 और हरिद्वार में 7 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। इसके बाद पौड़ी व अल्मोड़ा दोनों जिलों में एक-एक केस कोरोना संक्रमण के सामने आये थे जिसके बाद इन्हें ऑरेंज जोन में रखा गया था। प्रदेश के सात जिलों रुद्रप्रयाग, टिहरी, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़, व उत्तरकाशी में अभी तक कोरोना का कोई भी मामला सामने नहीं आया है और इन्हें ग्रीन जोन में रखा गया है।

यह भी पढ़िए: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह का बड़ा बयान, दूसरे जिलों में फंसे लोगों की होगी घर वापसी, इस तरह होगा लागू

इस बीच पौड़ी जिले ने देशभर के सामने एक नयी मिसाल पेश की है। दरसल यहाँ पिछले 28 दिन से एक भी कोरोना का नया मामला सामने नहीं आया है। जिसके बाद अब इस जिले को भी ग्रीन जोन में शामिल करते हुए कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया है। जिले का इकलौता संक्रमण का मामला तब सामने आया था जब 25 मार्च को जनपद पौड़ी गढ़वाल के दुगड्डा निवासी एक युवक में कोरोना की पुष्टि हुई थी। यह युवक 17 मार्च को स्पेन से वापस अपने घर लौटा था। जिसके बाद यह पहला मामला था जब पहाड़ में भी कोरोना पहुंचा था और एक डर भी पैदा हो गया था कि कहीं पूरा पहाड़ इसकी चपेट में न आ जाए।

यह भी पढ़िए: फूलचट्टी लाया गया CM योगी के पिता का पार्थिव शरीर… बड़े बेटे मानवेंद्र सिंह ने दी चिता को आग

लेकिन अब डॉक्टर, पुलिस, प्रशासन और लोगों की सतर्कता के दम पर पौड़ी जिले ने कोरोना पर जीत हासिल कर ली है। इस एक मामले के सामने आने के बाद फिर कोई नया मामला यहाँ सामने नहीं आया है। पौड़ी तो सोमवार को देश के उन चुनिंदा जिलों में शुमार हो गया जहां 28 दिन से कोरोना का कोई नया मामला नहीं है। नितेश झा (सचिव, स्वास्थ्य उत्तराखंड शासन) का कहना है कि सभी के प्रयासों से यह संभव हो पाया है। इसी का नतीजा है कि उत्तराखंड उन तीन शीर्ष राज्यों में शुमार हो गया, जहां कोरोना के संक्रमण में कमी आ रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here