Home उत्तराखंड देहरादून में डेंगू का प्रकोप, डेंगू पीड़ित मरीज ने अस्पताल की बिल्डिंग...

देहरादून में डेंगू का प्रकोप, डेंगू पीड़ित मरीज ने अस्पताल की बिल्डिंग से लगाई छलांग

देहरादून के जाने माने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में भर्ती एक डेंगू के मरीज ने देर रात अस्पताल की पहली मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे उसके पैर में चोट आई है। घटना का पता चलने पर परिजनों ने मरीज की चोट का इलाज करा घर ले गए।

जानकारी के अनुसार, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में मंगलवार को डेंगू से पीड़ित 72 वर्षीय एक मरीज भर्ती हुआ था। मंगलवार देर रात अचनाक उसने अस्पताल के ऑर्थो वार्ड वाली पहली मंजिल से छलांग लगा दी। जिससे मरीज के पैर में चोट आई। घटना का पता लगने पर अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों और परिजनों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद परिजनों ने इलाज कराने के बाद बुधवार सुबह मरीज को घर ले गए।

अस्पताल के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र रतूड़ी ने बताया कि इस मामले मे उन्होंने परिजनों से पूछताछ की है और पता चला कि मरीज मानसिक रूप से परेशान है। मरीज की हालत सामान्य है और परिजन उन्हें घर ले गए हैं।

जिले में मरीजों की संख्या चार हजार के पास पहुंच गई है। मौसम में ठंडक बढ़ने के बावजूद भी डेंगू का प्रकोप कम नहीं हुआ है। जिले में अब तक 140 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसके गुप्ता ने बताया कि अभी कुछ पुराने मामले भी सामने आ रहे हैं। सर्दी बढ़ने के साथ ही डेंगू खत्म होगा। इसमें अभी कुछ और समय लगेगा। स्वास्थ्य विभाग लगातार जागरूकता और डेंगू मच्छर के लार्वा को नष्ट करने के लिए अभियान चला रहा है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here