Home उत्तराखंड अभी अभी: पौड़ी जिले में सामने आया कोरोना संक्रमण का नया मामला,...

अभी अभी: पौड़ी जिले में सामने आया कोरोना संक्रमण का नया मामला, प्रवासियों से जुड़ा है ये मामला भी

कोरोना संक्रमण अब तेजी से उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों को भी अब अपनी गिरफ्त में लेता चला जा रहा है। बीते दिन जहाँ उत्तरकाशी जिले में कोरोना संक्रमण का एक और नया मामला सामने आया था वहीँ देर रात चमोली जिले में भी कोरोना संक्रमण का पहला मामला दर्ज हो गया है। अब सुबह होते ही एक बुरी खबर एक और पहाड़ी जिले पौड़ी के लिए सामने आ रही है जहाँ आज एक नया मामला सामने आने के बाद जिले में संक्रमण की संख्या 2 हो गयी है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड: अब खुलेंगे सैलून और पार्लर, व्यवासायिक वाहन भी चल सकेंगे, जानिये सब कुछ

जनपद पौड़ी गढ़वाल के नैनीडांडा निवासी एक युवक में कोरोना पोजेटिव पाया गया है। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 98 हो गयी है और अब शतक पूरा होने से राज्य मात्र दो कदम पीछे खड़ा है। पौड़ी गढ़वाल में आज सामने आया यह नया मामला भी प्रवासियों से ही जुड़ा हुआ है जहाँ एक युवा गुरुग्राम हरियाणा से कोटद्वार पहुंचा था। इस युवक को पीएचसी कलालघाटी में आइसोलेशन में रखा गया है। 17 मई को युवक का सैंपल एम्स ऋषिकेश में भेजा गया था जहाँ से आज ये रिपोर्ट सामने आयी है। आपको बताते चले कि अभी तक 54 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके हैं जबकि 44 लोगों का अलग-अलग जगहों पर इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़िये: चमोली में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आने से मचा हडकंप, इस जगह से है सम्बन्ध


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here