Home उत्तराखंड उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग में सामने आया संक्रमण का 1 नया मामला, एक क्वारनटीन...

उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग में सामने आया संक्रमण का 1 नया मामला, एक क्वारनटीन युवक की भी मौत

कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार फैलता चला जा रहा है। हर आने वाले दिन के साथ उत्तराखंड में स्थिति भयावह होती चली जा रही है जिसके बाद आम से लेकर ख़ास तक हर कोई खौफ के साये में जी रहा है। अभी अभी एक ताजा रिपोर्ट के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 4 नए मामले सामने आ गए हैं। इन नए मामलों में से तीन मामले राजधानी देहरादून से जुड़े हुए हैं जबकि एक मामला रुद्रप्रयाग जिले से जुड़ा हुआ है। राज्य में इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या बढ़कर 489 हो गयी है।

यह भी पढ़िये: रुद्रप्रयाग डीएम साहिबा का बड़ा बयान, हमें अनावश्यक रूप से हीरो बनाने की कोशिश न करैं

रुद्रप्रयाग में नए मामले के आने के बाद जिले में हडकंप मच गया है अब तक पूरे राज्य में सबसे कम मामले रुद्रप्रयाग में ही सामने आये हैं जहाँ पहले संख्या 3 थी वह इस नए मामले के सामने आने के बाद 4 हो गयी है। बताया जा रहा है कि यह प्रवासी नही बल्कि एक दुकानदार है, महन्त इन्द्रेश हॉस्पिटल ने दुकानदार में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है, बताया जा रहा है कि दुकानदार लीवर में दिक्कत के कारण महन्त इन्द्रेश अस्पताल में ईलाज के लिए गया था, जहां उनको तेज बुखार की शिकायत हुई तो कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें वो पाॅजिटिव निकला है। संक्रमित अपने गांव भी गया था इसलिए एतिहातन गांव को भी सीज की कार्यवाही की जा रही है, लोगों को घबराने की जरूरत नही है, प्रशासन अपना काम मुस्तैदी से कर रहा है।

यह भी पढ़िये: अगस्त्यमुनि: हिन्दू लड़की ने ईद पर दी बधाई.. तो लव जिहाद बोलकर धमकाया, माँ बाप को गलियाया

देहरादून से जो 3 मामले सामने आये हैं वो सभी आढ़ती हैं। उत्तरकाशी से भी एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ क्वारनटीन सेंटर में रह रहे युवक की मौत हो गयी है, युवक की तबीयत बिगढ़ने के बाद  उसे देहरादून में भर्ती किया गया था। जहाँ उसकी आँतों में इन्फेक्शन और हृदय में समस्या बतायी जा रही थी और अब आज उसकी मौत हो गयी है। युवक का सैंपल कोरोना जांच के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़िये: अब टिहरी जिले में कोरोना विस्फोट, एक दिन में सामने आये 35 मामले, कुल मामले 50 पार

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here