Home उत्तराखंड उत्तराखंड में 21 साल के युवक का कोरोना टेस्ट पॉजीटिव, 18 मार्च...

उत्तराखंड में 21 साल के युवक का कोरोना टेस्ट पॉजीटिव, 18 मार्च को दुबई से लौटा था

बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में कोरोना वायरस का एक और मरीज मिला है। जिसके बाद से स्वास्थ्य महकमे मे हड़कंप मच गया है। अब उत्तराखंड में कोरोना वायरस के छह मामले हो गए हैं। जिनमें से एक मरीज सही हो चुका है।

पढ़ें: LOCKDOWN: नहीं मिला वाहन, गोद में बच्चा लिए पैदल ही दिल्ली से उत्तराखंड पहुंची महिला

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त युवक 18 मार्च को दुबई से लौटा है और देहरादून का रहने वाला है। उक्त युवक बुखार के लक्षण आने पर महंत इंद्रेश अस्पताल गया था। जहाँ उसका सैंपल किया गया और मेडिकल कॉलेज की लैब में भेजा गया। जिसकी रिपोर्ट आज प्राप्त हुई। जिसमें युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। युवक की आयु 21 साल बतायी जा रही है।

ये भी पढ़िये: उत्तराखंड में हर दिन बढ़ता जा रहा है संदिग्धों का आंकड़ा, अब भी नहीं जागे तो देर हो जायेगी

इससे पहले उत्तराखंड में अब तक कोरोना के पांच पॉजिटिव केस थे। जिसमें से एक ट्रेनी आईएफएस सही हो गया है और अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुका है। बाकी बचे चार मरीजों को दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here