Home अल्मोड़ा उत्तराखण्ड: एक और महिला बनी नरभक्षी तेंदुए की शिकार, जंगल में मिला...

उत्तराखण्ड: एक और महिला बनी नरभक्षी तेंदुए की शिकार, जंगल में मिला अधखाया शव

उत्तराखंड में जंगली जानवरों के आत्मघाती हमलों के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। मानव जीवन का काल बन रहे इन मानवभक्षी जानवरों के हमले की एक और घटना हल्द्वानी से है जहां जंगल में घास लेने गई एक महिला को आदमखोर तेंदुए ने अपना शिकार बना दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोला बैराज क्षेत्र में जंगल घास काटने गई एक महिला को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया है। रोज की तरह आज सुबह भी पुष्पा सांगुडी नामक 60 वर्षीय महिला अपने अन्य महिला मित्रों संग पास के जंगल में चारा-पत्ती लेने गई थी। तभी घात लगाए बैठे गुलदार ने महिला पर आत्मघाती हमला बोल दिया।

यह भी पढिये: उत्तराखण्ड में विवाह समारोह बना कोरोना समारोह, 35 लोग कोरोना पॉजिटिव

साथ आई महिलाओं में चीख चिल्लाहट मच गई और गांव जाकर वह जब तक लोगों को इकट्ठा करती तब तक मानवभक्षी गुलदार महिला को मार चुका था और घसीटने हुए जंगल के बीच ले गया। आस- पास के लोग इकट्ठा हुए और काफी देर की खोजबीन के बाद महिला का मृत पड़ा शव जंगल के ही अंदर मिला। इस हादसे की सूचना वन विभाग और स्थानीय प्रशासन को दी गई। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घटना का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वन विभाग के आला अधिकारियों ने क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया कि पूरे क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए 3 पिंजरे लगा दिए है। साथ ही उन्होंने कहा है कि गुलदार को नरभक्षी घोषित कर क्षेत्र में शिकारियों की तैनाती कर दी जाएगी।

यह भी पढिये:उत्तराखंड: एक बार फिर बुजुर्ग महिला को तेंदुए ने बनाया शिकार, दो दिन के भीतर दूसरी घटना

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here