Home उत्तराखंड उत्तराखंड में जबरदस्त ठंड से एक की मौत, उच्च हिमालयी क्षेत्रों में...

उत्तराखंड में जबरदस्त ठंड से एक की मौत, उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमस्खलन की चेतावनी रहें सावधान

उत्तराखंड सरकार ने ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी और हिमस्खलन को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। इस संबंध में आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग ने देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत जनपदों के जिलाधिकारियों को पत्र जारी कर सावधानियां बरतने के निर्देश दिए हैं। इन सभी जिलों के जिलाधिकारियों से कहा गया है कि वे दिन और रात अपने नजदीकी क्षेत्रों में गिर रही बर्फ व हिमस्खलन के बारे में जानकारी लेते रहें। लोगों के सचेत करें कि ऐसे क्षेत्रों में अति आवश्यक होने पर ही आवागमन करें अन्यथा इससे बचें।

उत्तराखंड में मौसम आम जनजीवन पर भारी पड़ रहा है और यही कारण है कि पिथौरागढ़ में ठंड से एक व्यक्ति की मौत हो गर्इ है। उत्तराखंड में तीन दिनों बाद शुक्रवार को भले ही बारिश और बर्फबारी से लोगों को कुछ राहत मिली हो, लेकिन इससे पहले बढ़ी ठंड ने एक व्यक्ति की जान ले ली। पिथौरागढ़ जिले के गांधी चौक में चंद्र सिंह बोरा(36 वर्ष) पुत्र गंगा सिंह की मौत हुई, नेपाल के बजांग का चंद्र सिंह यहां पर मजदूरी करता था। वहीं, दूसरी और केदारनाथ में दिनभर मजदूर बर्फ हटाने में जुटे रहे यहां करीब दो फीट बर्फ जमा है। वहीं बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में डेढ़ से दो फीट बर्फ जमा है उत्तरकाशी जिले में गुरुवार को गंगोत्री से बीस किलोमीटर दूर बंद हुआ हाईवे अभी तक नहीं खोला जा सका है।

चारों धामों में न्यूनतम तापमान शून्य से से लेकर -10 डिग्री नीचे चला गया है वहीं उत्तरकाशी में यह एक डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेशभर के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में भी लगातार ठिठुरन बढ़ रही है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि फिलहाल कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है। मैदानी इलाकों में रात को पाला पड़ने के साथ ही सुबह कोहरे की संभावना है। आने वाले दिनों में पाले की वजह से ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here