Home उत्तराखंड उत्तराखंड में फिर लग सकता है, नाईट कर्फ्यू, सरकार के दिए ये...

उत्तराखंड में फिर लग सकता है, नाईट कर्फ्यू, सरकार के दिए ये निर्देश

प्रदेश में एक बार फिर नाइट कर्फ्यू और कोरोना प्रतिबंध लगाया जा सकते हैं। omicron का मामला उत्तराखंड में आ गया है ऐसे में सरकार ने साफ कर दिया है कि अगर मामले उत्तराखंड में बड़े तो फिर उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू और प्रतिबंध लगाने पर विचार किया जा सकता है

राजधानी में युवती के ओमिक्रोन से ग्रस्त होने के बाद देहरादून जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। गुरुवार को मुख्य सचिव महोदय की अध्यक्षता में सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, उत्तराखण्ड शासन तथा सचिव, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग, सचिव, मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड सरकार, पुलिस महानिदेशक तथा महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तराखण्ड की उपस्थिति में ऑमिकॉन वेरियन्ट के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के दृष्टिगत भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में उच्च स्तरीय विचार-विमर्श किया गया।

यह भी निर्णय लिया गया कि समस्त जनपदों को कोविड जाँच तथा टीकाकरण हेतु डोर-टू-डोर सर्वे को तीव्र गति से कराया जाये तथा दिन-प्रतिदिन ओमिक्रोन वेरियन्ट के संक्रमण से सम्बन्धित सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श किया जायेगा और आवश्यकता पड़ने पर सख्त कदम उठाया जायेगा। यदि आवश्यकता होगी तो नाइट कर्फ्यू अथवा अन्य प्रतिबन्ध लगाये जाने पर भी विचार किया जायेगा ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here