Home उत्तराखंड श्रीनगर में रुद्रप्रयाग निवासी लड़की ने पंखे से लटक कर दी जान,...

श्रीनगर में रुद्रप्रयाग निवासी लड़की ने पंखे से लटक कर दी जान, क्या ये कारण है मौत के वजह?

श्रीनगर के डांग में दो बहनें एक ही साथ किराए पर रहती थी, ये दोनों बहनें प्रीति रतूड़ी और निधि रतूड़ी मूल रूप से रुद्रप्रयाग जिले के तिलवाड़ा कस्बे के पिनगढी गाँव के रहने वाले मनोज रतूड़ी की पुत्रियाँ हैं। प्रीति श्रीनगर के एक संस्थान से बीएड कर रही थीं तो वहीँ दूसरी ओर निधि गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर में बीएससी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा थीं। रोज की तरह बड़ी बहन सुबह 9 बजे अपनी कोचिंग के लिए चली गयी थी तो उसके बाद निधि रूम पर अकेले ही थी। उसके बाद सुबह के 10.30 बजे निधि को लेने उसकी सहेली श्रुति उसके रूम की तरफ आती है पर खिड़की के पास पहुंचते ही उसके होश उड़ जाते हैं क्यूंकि निधि का शरीर पंखे के हुक से लटका हुआ था।

उसके बाद श्रुति ने शोर मचाना शुरू किया और आस पास के लोग वहां आने लगे, साथ ही तुरंत मौके पर पुलिस भी पहुँच गयी, निधि ने केवल जाली वाला दरवाजा हल्के से लगा रखा था जिसके कारण थोड़ा सा प्रयास के कारण ही कुंडी खुल गयी उसके बाद उसके शव को पंखे से नीचे उतारा गया। उसके बाद पुलिस ने मौत की खोजबीन करना शुरू कर दिया और पुलिस ने जब निधि का मोबाइल खंगाला तो उसमे उसने 10 बजे से लेकर 10 बजकर 7 मिनट तक 17 मैसेज अपने पिता मनोज रतूड़ी को भेजे हुए थे लेकिन निधि के फोन में इंटरनेट न होने के कारण कोई भी संदेश पिता तक नहीं पहुंचा हुआ था, प्रथम दृष्टया ये मामला आत्महत्या का लग रहा है।

कोतवाल नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि जो मैसेज निधि ने अपने पिता को किये हुए थे उसमें लिखा हुआ था कि आइ एम सॉरी पापा मैं आप सबको दर्द दे रही हूं पर क्या करूं किस्मत ने मुझे ऐसी जगह खड़ा कर दिया जहां मुझे कुछ और नहीं दिख रहा आगे… आदि। बताया जा रहा है कि वह अपने मित्र की मृत्यु के सदमे से उबर नहीं पा रही थी, जब कुछ महीने पूर्व नदी में अचानक डूबने से उसके मित्र की मौत हो गयी थी, और निधि अपने मित्र के साथ भावनात्मक रूप से बहुत गहराई तक जुड़ी हुई थी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here