Home उत्तराखंड रुद्रप्रयाग के नीरज सेमवाल… पीसीएस परीक्षा में 7वीं रैंक… कंधे पर सजेंगे...

रुद्रप्रयाग के नीरज सेमवाल… पीसीएस परीक्षा में 7वीं रैंक… कंधे पर सजेंगे DSP रैंक के स्टार

रूद्रप्रयाग जिले के लिए इन दिनों एक बड़ी खुशखबरी हाथ लगी है| क्यूंकि जिले के सुदूर बांगर क्षेत्र के होनहार बेटे नीरज सेमवाल ने पीसीएस परीक्षा में सातवीं रैंक हासिल की है और अब उनका चयन डीप्टी एसपी पद पर हुआ है। नीरज मूल रूप से रूद्रप्रयाग जिले के सूदूरवती क्षेत्र बांगर पट्टी के डांगी गांव के रहने वाले हैं।

पीसीएस परीक्षा में 7वीं रैंक हासिल कर डिप्टी एसपी बने नीरज सेमवाल की प्रारम्भिक शिक्षा अगस्त्यमुनिमें हुई, जबकि नीरज सेमवाल ने उच्च शिक्षा देहरादून में हासिल की, नीरज के पिता चक्रधर सेमवाल खण्ड शिक्षा अधिकारी के पद पर तैनात हैं जबकि नीरज की माता जी गृहणी हैं।

इन दिनों उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है। जिलेभर में खुशी का माहौल है। नीरज सेमवाल पहाड़ी परिवेश में पले-बढ़े। उन्होंने पीसीएस परीक्षा में प्रदेशभर में सातवां स्थान हासिल किया। अपनी इस उपलब्धि से नीरज ने रुद्रप्रयाग जिले का नाम रौशन किया है। नीरज ने अपनी स्कूली शिक्षा अगस्त्यमुनि के चिल्ड्रेन एकेडमी से ली। ग्रेजुएशन करने के लिए वो देहरादून गए, और डीबीएस से ग्रेजुएशन किया।

पढ़ाई के दौरान ही वो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने लगे थे। इस बीच उनका सेलेक्शन आईटीबीपी में हुआ, जहां वो सेनानायक बने, पर नीरज बचपन से ही प्रशासनिक सेवा में जाना चाहते थे। उन्होंने फिर से पीसीएस की तैयारी की और पीसीएस पास कर राज्य कर विभाग में अधिकारी बन गए। इस वक्त वो कर अधिकारी के पद पर ही काम कर रहे हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here