Home उत्तराखंड उत्तराखंड: प्रसव के दौरान माँ और बच्चे की मौत, गरीबी के कारण...

उत्तराखंड: प्रसव के दौरान माँ और बच्चे की मौत, गरीबी के कारण घर पर ही कराना पढ़ा प्रसव

उत्तराखंड के चंपावत में वार्ड आया से घर पर प्रसव कराने के दौरान जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई। मामला शहर के वार्ड तीन के अंबेडकर नगर कॉलोनी का है। जहाँ नर्स द्वारा घर में ही कराए गए प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जागरण की खबर के मुताबिक परिजन गरीबी के कारण प्रसूता को अस्पताल नहीं ले जा सके। प्रसव पीड़ा शुरू होने के बाद उन्होंने नर्स को घर पर ही बुला लिया था।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड से बड़ी खबर: युवक-युवती के हाथ बंधे शव नदी से बरामद, मचा हडकंप

गुरुवार को अंबेडकर निवासी 28 वर्षीय सीता पत्नी विनोद विश्वकर्मा को अचानक प्रसव पीड़ा हुई। जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों द्वारा घर में ही एक नर्स को बुलाकर प्रसव कराया गया। प्रसव के दौरान ही बच्चे की मौत हो गई। अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण परिजन महिला को खटीमा के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान महिला ने भी दम तोड़ दिया। इस घटना से घर में कोहराम मचा हुआ है। वार्ड सभासद रईस अहमद ने बताया कि यह महिला का चौथा बच्चा था। गरीबी के कारण महिला को परिजन अस्पताल नहीं ले जा पाए और उन्होंने प्रसव के लिए नर्स को घर पर ही बुला लिया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड में दर्दनाक सड़क हादसा, गाडी की टक्कर लगने से 24 साल के दो दोस्तों की दर्दनाक मौत


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here