Home उत्तराखंड विधायक चैम्पियन की बीजेपी में वापसी, 6 साल के लिए किया था...

विधायक चैम्पियन की बीजेपी में वापसी, 6 साल के लिए किया था निष्कासित, 13 माह में ही माफी

पिछले साल इस मामले के प्रकाश में आने के बाद विधायक चैंपियन को 6 साल के लिए बीजेपी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने तब संसद भवन के बाहर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के फैसले का ऐलान भी किया था और कहा था कि “उत्तराखंड के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी उत्तराखंड के लोगों और पार्टी को बर्दाश्त नहीं है।  इस बीच अब बीते दिनों भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में चार विवादित विधायकों का मसला उठा है। जिस पर कुछ सदस्यों ने चिंता जाहिर की। उनका मत था विधायकों की गुस्ताखियों और हरकतों की वजह से पार्टी और सरकार की छवि प्रभावित हो रही है। विधायकों को कड़ा संदेश देने पर जोर दिया गया।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड में चोरी करने पहुंचे युवक, जब पैंसे नहीं मिले तो नाबालिग से किया दुष्कर्म

उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष बंशीधर भगत ने  भी  बीते दिन यह माना था कि पार्टी से निष्कासित हुए लोगों में प्रणव सिंह चैंपियन का आचरण पहले से अब सुधरा दिख रहा है। अब आज सोमवार 24 अगस्त को विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की भाजपा में वापसी हो गई है। प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने अपने आवास पर मीडिया के समक्ष चैंपियन की घर वापसी की घोषणा की है। आपको बता दें कि विधायक को छह साल के लिए निष्कासित किया गया था, लेकिन 13 माह में ही विधायक को माफी मिल गई है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड: मसूरी में अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी कार, पाँच लोग घायल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि एक साल से चैंपियन ने कोई विवादित बयान नहीं दिया। वे मर्यादा में रहे। उन्होंने लिखित में भी माफी मांगी है और कहा कि देवभूमि मुझे माफ़ करेगी।  सोमवार को उनकी पार्टी में वापसी का एलान हुआ। आपको बता दें कि लगातार विवादों में रहे विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को भाजपा ने पिछले साल 18 जुलाई को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। पिछले साल हरिद्वार के विधायक का तमंचा लेकर डांस करते हुए वीडियो वायरल हो गया था। इनका वीडियो जब वायरल हुआ था तो बीजेपी के भीतर तूफान उठ खड़ा हो गया था। पिस्तौल और बंदूकों के साथ डांस करने के दौरान विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने उत्तराखंड को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी भी की थी।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड का एक और लाल जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद, अगले महीने आना था घर


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here