Home उत्तराखंड रुद्रप्रयाग: स्वरोजगार पर भारी पड़ी बारिश की मार, मत्स्य पालन कर रहे...

रुद्रप्रयाग: स्वरोजगार पर भारी पड़ी बारिश की मार, मत्स्य पालन कर रहे युवक को लाखों का नुकसान

पहाड़ में मानसूनी बारिश लगातार तबाही मचा रही है। हर जगह से जलप्रलय की तस्वीरें आ रही हैं। बादलों का रौद्र रूप देखकर लोग डरे हुए हैं। गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक कोहराम मचा है। रुद्रप्रयाग जिले में भी बारिश का कहर जारी है। कुँवर सिंह राणा युवा उधमी, जिन्होंने स्वरोजगार के क्षेत्र में मत्स्य पालन को अपना व्यवसाय चुना, अपने गाँव गडगू में गाँव से 2 किमी0 दूर नदी किनारे बंजर जमीन को समतल कर वहाँ पर 12-14 टैंको का निर्माण किया, ट्राउट फिश मछली का अपना व्यवसाय शुरू किया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: रोजगार छिनने से युवक ने नदी में लगा दी छलांग, घर में मचा कोहराम

14 टैंको का और निर्माण कार्य प्रगति पर था, जिसके एवज में विभाग द्वारा उन्हें 7 लाख भुगतान किया गया और बाकी 14 टैंक बनने पर 7-8 लाख का भुगतान होना था। जबकि कुँवर सिंह अभी तक कुल 35 लाख खर्च कर चुके थे, भविष्य की एक उम्मीद थी, अब तक की अपनी पूरी कमाई भी लगा दी थी।

यह भी पढ़े: रुद्रप्रयाग में दर्दनाक सड़क हादसा: 200 मीटर गहरी खाई में गिरी स्कार्पियो, 2 युवतियों की मौत..1 लापता

सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, अभी तक 2 कुन्तल मच्छी भी बेच चुके थे, पर 11 अगस्त 2020की रात्रि को प्रकृति के कहर ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया। रात के तेज बारिश से नुकसान हो गया, कुछ टैंक भी टूट गये और 7-8 कुन्तल मच्छी भी उस आपदा में समा गई और पूरा प्रोजेक्ट पल भर में बारिश की भेंट चढ गया। जिसमें लाखों का नुकसान हो गया और अब परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट आ गया।

यह भी पढ़ें: पहाड़ में बारिश ने मचाया कोहराम..बज्र गिरने से 22 वर्षीय युवक की मौत, परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल

दोस्तों आज इस परिवार को मदद की जरूरत है, जितना हो सके इस पोस्ट को शेयर करें जिससे शासन प्रसाशन तक यह बात पहुँच सके और कुंवर सिंह की आर्थिक मदद हो पाये। वहीँ कालीमठ क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा का कहना है की आज सरकार को ऐसे ऊर्जावान साथियों को प्रोत्साहित कर उचित मुआवजा देना चाहिए, ताकि इनका हौसला बना रहे, ताकि आने वाले समय में घाटी के युवा प्रवासी भी इसी तरह स्वरोजगार के क्षेत्र में एक उम्मीद के साथ काम कर सकें।

यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग: यात्रा के बहाने सड़क किनारे युवक कर रहे थे दारू पार्टी, पुलिस ने सिखाया सबक…देखिये वीडियो


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here