Home उत्तराखंड कॉर्नर किक से छाया उत्तराखंड का मैसी हेमराज… सीएम धामी भी हुए...

कॉर्नर किक से छाया उत्तराखंड का मैसी हेमराज… सीएम धामी भी हुए फैन… देखिये VIDEO

मुनस्यारी के हेमराज जौहरी ने एक मैच के दौरान कॉर्नर किक से फुटबॉल सीधे गोलपोस्ट में डाल दी और देखते ही देखते इस गोल का वीडियो वायरल हो गया। लोग उसे उत्तराखंड का मैसी बोलने लगे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया और हेमराज की प्रतिभा को सराहा है। हेमराज वर्तमान में देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में पढ़ते हैं और वह पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी तहसील के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखते हैं। बेहद गरीब परिवार में जन्में हेमराज के पिता दुर्गाराम सिलाई का काम करते हैं, जबकि मां पुष्पा देवी गृहणी हैं।

67 वें जोहार खेलोत्सव में पांच जून को मुनस्यारी ब्वायज और बर्निया गांव के बीच खेला जा रहा था। हेमराज ने एक बाद एक करके पांच गोल किए, लेकिन उन्होंने चौथा गोल जो किया उसने उन्हें इंटरनेट की दुनिया में प्रसिद्ध कर दिया है। सीएम से गुजारिश की है कि भविष्य में गांधीनगर में एक खेल मैदान दें ताकि गरीब परिवार के बच्चे अपनी प्रतिभा को निखारने के साथ ही प्रदेश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें। हेमराज की टीम मुनस्यारी ब्वायज ने यह मैच 9-0 से जीता। हेमराज मुनस्यारी तहसील के ग्राम सभा जोशा गांधीनगर गांव के रहवासी हैं। हेमराज 5 भाई बहन हैं।

हेमराज से जब वायरल वीडियो के बारे में और मुख्यमंत्री के ट्वीट के बारे में बताया गया तो उन्होंने मुख्यमंत्री से गुजारिश की है कि भविष्य में गांधीनगर में एक खेल मैदान दें जिससे निर्धन परिवार के बच्चे अपनी प्रतिभा को निखारने के साथ ही राज्य तथा इंटरनेशनल लेवल पर अपनी पहचान बना सकें। साल 1940 के चलते खीम सिंह सौन, भैरव जंग थापा और त्रिलोक बसेड़ा सहित अन्य व्यक्तियों ने मिलकर एक फुटबाल टीम बनाई थी, जिसका नाम स्टेशन टीम था। उस वक़्त शहर की यह पहली फुटबाल टीम थी। फुटबाल के आरभिंक मुकाबले स्टेशन टीम हाईस्कूल टीम के बीच हुआ करते थे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here