Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड: अंतिम दर्शन के बाद हरिद्वार के लिये रवाना हुआ शहीद राजेंद्र...

उत्तराखण्ड: अंतिम दर्शन के बाद हरिद्वार के लिये रवाना हुआ शहीद राजेंद्र सिंह नेगी का पार्थिव शरीर

सर झुके बस उस शहादत में 
जो शहीद हुए हमारी हिफाजत में ।।

शहीद के अंतिम दर्शन के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा है हर कोई गमगीन है और उनकी वीर शहादत पर उन्हें सलाम कर रहा है। परिजनों के लगातार निवेदन के कारण यूनिट के जवानों ने ताबूत खोला और परिवार के सदस्यों ने शहीद के अंतिम मुख दर्शन किए। शहीद राजेन्द्र सिंह का बिछत हो चुका शव देख कर परिवार वालों में कोहराम मच गया, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। शहीद हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी का पार्थिव शरीर आज सुबह उनके देहरादून आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। शहीद हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी का पार्थिव शरीर बुधवार देर शाम दून लाया गया। श्रीनगर से विशेष विमान से पार्थिव शरीर को जौलीग्रांट लाया गया। इसके बाद सेना के वाहन से मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया। जहां से आज सुबह पार्थिव शरीर को शहीद के अंबीवाला स्थित घर पर लाया गया। इसके बाद अब पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए हरिद्वार ले जाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: केदारघाटी में बारिश से भारी नुकसान, घरों में घुसा मलबा, सडकें ध्वस्त और कई गाँव खतरे की जद में

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, देहरादून जिलाधिकारी, सेना के अधिकारियों के साथ ही विधायक और स्थानीय लोगों ने राजेंद्र सिंह नेगी की शहादत को नमन किया। आपको बता दें हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी सेना की 11 गढ़वाल राइफल्स में तैनात थे। वह बारामुला के गुलमर्ग इलाके में तैनात थे। आठ जनवरी को ड्यूटी के दौरान एवलांच आने से वह फिसलकर पाकिस्तान की सीमा की तरफ गिर गए थे। सेना ने काफी दिनों तक रेस्क्यू किया, लेकिन उनका पता नहीं चल पाया था। जिसके बाद 21 मई को सेना ने उन्हें बैटल कैजुल्टी मानते हुए शहीद घोषित कर दिया था। आठ माह बाद 15 अगस्त को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उनका शव बरामद किया था। तब से सेना के श्रीनगर स्थित बेस अस्पताल में रखा गया था।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड से बुरी खबर, कोरोना पॉजिटिव दो महीने के मासूम की मौत


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here