Home उत्तराखंड उत्तराखंड के दोनों शहीद जवानों का पार्थिव शरीर आज पहुंचेगा उनके घर,...

उत्तराखंड के दोनों शहीद जवानों का पार्थिव शरीर आज पहुंचेगा उनके घर, पूरी देवभूमि गमगीन

शुक्रवार देर रात जम्मू-कश्मीर के बारामुला के उड़ी और रामपुर सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन कर सेना की अग्रिम चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर भीषण गोलाबारी की थी। जिसमें भारत की तरफ से भी करारा जवाब दिया गया था। इस जवाबी कार्यवाही में ही कुमाऊं के पिथौरागढ़ जिले के 21 कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात गंगोलीहाट ब्लॉक के नाली गांव निवासी नायक शंकर सिंह (31) और मुनस्यारी ब्लॉक के नापड़ गांव निवासी गोकर्ण सिंह (41) पुत्र गंगा सिंह शहीद हो गए। इस गोलाबारी में पिथौरागढ़ के ही निवासी नायक प्रदीप कुमार और बागेश्वर जिला निवासी नारायण सिंह के घायल होने की भी सूचना मिल रही है।

यह भी पढ़े : 4 मई से बाबा केदार के दर्शन कर सकते हैं उत्तराखंड के लोग बस ये होंगे नियम

सेना के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों शहीदों के पार्थिव शरीर दोपहर 12 बजे तक उनके पैतृक गांव पहुंचने की संभावना है। सेना की दो टुकड़ियां अंतिम सलामी देने के लिए पिथौरागढ़ ब्रिगेड से गंगोलीहाट और नापड गांव के लिए रवाना हो गई हैं। शहीद सैनिक नायक शंकर सिंह मेहरा अपने पीछे परिवार में पत्नी इंदिरा मेहरा और 6 वर्षीय पुत्र हर्षित को छोड़ गए हैं। उनके परिवार में माता पिता सहित छोटे भाई बहू और एक बच्चा भी है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड में यहाँ मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज, पूरा इलाका सील

शहादत की खबर मिलने पर परिवार में गम का माहौल छाया हुआ है। वहीँ उत्तराखंड ने अपने एक और लाल शहीद हवलदार गोकर्ण सिंह को भी खोया है। शहीद गोकर्ण भी पिथौरागढ़ जिले के ही निवासी हैं वह भी आज पाकिस्तानी की तरफ से हुई गोलाबारी में शहीद हो गए हैं। फिलहाल उत्तराखण्ड के दो सेनिको की शहादत की खबर सामने आते ही पूरे उत्तराखण्ड में शोक की लहर है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here