Home उत्तराखंड खुशखबरी: श्रीनगर गढ़वाल में बनेगा पहला मरीन ड्राइव… जल्द शुरु होने वाला...

खुशखबरी: श्रीनगर गढ़वाल में बनेगा पहला मरीन ड्राइव… जल्द शुरु होने वाला है काम

अब आप उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल में भी मरीन ड्राइव का मजा ले सकेंगे। श्रीनगर गढ़वाल में प्रस्तावित मरीन ड्राइव निर्माण हेतु डीपीआर तैयार किये जाने के लिए निविदायें आमंत्रित कर दी गई हैं। डीपीआर तैयार होते ही आगे की कार्यवाही शुरू कर दी जायेगी। बता दें कि कई समय पहले से श्रीनगर में मरीन ड्राइव बनाने की तैयारी चल रही है। अलकनंदा नदी के किनारे मरीन ड्राइव 12 मीटर चौड़ाई वाला होगा, जिसे टू-लेन में बनाया जाएगा।

यह भी पढिये:उत्तराखंड- कभी ‘घराट’(घट) के इर्द गिर्द ही घूमती थी पहाड़ की जिंदगी, आज अस्तित्व ही खतरे में…

मरीन ड्राइव चौरास झूला पुल तक नदी में पिलर के ऊपर से गुजरेगा। 7.5 किलोमीटर लंबा मरीन ड्राइव श्रद्धालुओ के साथ-साथ पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा। मतलब कि मुंबई की मरीन ड्राइव का मजा अब पहाड़ में लिया जा सकेगा, हालांकि इसके लिए अभी लोगों को काफी इन्तजार करना पड़ सकता है। डीपीआर पर काम चल रहा है उम्मीद है कि तेजी से इसपर कार्य आगे बढ़ेगा, पर्यटन के लिहाज से भविष्य में यह योजना काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में ऐसा मंदिर जहाँ पूजा जाता है दुर्योधन, जानिये पूरी कहानी

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here