Home उत्तराखंड पिता ने देखा था जो सपना वो अब पूरा करेगा बेटा, पहाड़...

पिता ने देखा था जो सपना वो अब पूरा करेगा बेटा, पहाड़ के लाल ने नाम किया रोशन

हर किसी के दिल में बचपन से एक सपना जरुर होता है कि जब वो बड़ा होगा तो वो ये काम करेगा। कभी लोगों को इस काम में सफलता हासिल होती है और कभी कुछ कारणों से वो जिन्दगी में वो मुकाम नहीं छू पाते हैं जिसका वो सपना देखते थे। ये एक कमी कहीं न कहीं हमेशा उनके दिल के एक कौने में जरुर होती है। ऐसी ही एक कहानी के बारे में हम आपको यहाँ बता रहे हैं जहाँ पिता के बचपन के सपने को बेटे ने पूरा किया है।

बात है आज से लगभग 19 साल पहले की जब टिहरी जिले के रामपुर क्षेत्र निवासी मनोज जुयाल ने डॉक्टर बनने का सपना देखा था। लेकिन उस समय उनके पास वो संसाधन मौजूद नहीं थे कि वो अपना ये सपना पूरा कर सकें।  संसाधनों की कमी उनकी राह का रोड़ा बन गई। अब 19 साल बाद उनके बेटे अमन जुयाल ने नीट में उत्तराखंड में दूसरा स्थान हासिल कर अपने पिता के सपने को पूरा करने की तरफ एक मजबूत कदम बढ़ा दिया है।

मनोज हरिद्वार में राजकीय इंटर कॉलेज कमांद में सहायक अध्यापक के तौर पर सेवारत हैं। वहीं, उनकी पत्नी अनीता जुयाल प्राइमरी विद्यालय कमांद में बतौर शिक्षिका कार्यरत हैं। मनोज ने बताया कि पढ़ाई करते वक्त वह भी डॉक्टर बनना चाहते थे। लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वह कोचिंग कर सके। और जिसके कारण उनका ये सपना अधूरा रह गया था। लेकिन जब उनके बेटे अमन ने राजकीय इंटर कॉलेज कमांद से 94.2 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा पास की तो उनकी आंखों में वर्षों पुराने अपने सपने के पूरे होने की उम्मीद जगने लगी। अमन ने हाईस्कूल में प्रदेश में 12वां और इंटरमीडिएट में 14वां स्थान हासिल किया था।

इसके बाद उसने दून में अपनी मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी शुरू की। अमन ने बताया कि शुरुआत में इंग्लिश मीडियम के कारण कुछ दिक्कत हुई लेकिन शिक्षकों के मार्गदर्शन और सहयोग ने उसकी राह आसान कर दी थी। अमन ने नीट में रिकॉर्ड सफलता का श्रेय संस्थान व अपने परिवार को दिया है। आपको बता दें प्राप्त परिणामों के अनुसार देहरादून के वैभव गर्ग 682 अंकों के साथ पहले स्थान पर और अमन जुयाल 675 अंकों के साथ दसरे स्थान पर हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here