Home उत्तराखंड उत्तराखंड के इस गांव में आये आप तो रातों-रात बन जायेंगे अमीर,...

उत्तराखंड के इस गांव में आये आप तो रातों-रात बन जायेंगे अमीर, नज़रें गड़ाए बैठा है चीन

उत्तराखंड युही देवभूमि के नाम से नहीं जाना जाता यहाँ पर साखछात देवताओ का निवास होता है. उत्तराखंड राज्य में एक ऐसा अनोखा गांव है जिसे श्रापमुक्त गांव का दर्जा मिला हुआ है। भारत-चीन की सीमा पर बसा ये गांव अपनी चमत्कारी शक्तियों के लिए जाना जाता है। गांव को लेकर ऐसी मान्यताएं हैं कि यहां आने वाला हर एक शख्स अमीर हो जाता है। गांव में जो भी व्यक्ति कदम रख लेता है उसकी गरीबी दूर हो जाती है. माणा के नाम से जाने जाना वाला ये गांव भगवान शिव के भक्त मणिभद्र के नाम पर पड़ा है। यह गांव समुद्र तल से 10,248 फीट की ऊंचाई पर बसा हुआ है। आपको बता दें कि मणिभद्र गांव भारतीय सीमा का आखिरी गांव है।

माणा गांव के लोगो ने बताया कि गांव की जादूई शक्ति को देखते हुए चीन की इस पर बुरी नज़रे बनी हुई हैं। कई बार तो चीन इस गांव पर कब्ज़ा करने का प्रयास भी कर चुका है। गांव को आज भी सुरक्षित रखने के लिए यहां के लोगों ने काफी संघर्ष किया है। गांव वाले बताते हैं कि चीनी हुकूमत ने गांव पर कब्ज़ा करने के लिए उन पर कई तरह के दवाब डाले और इतना ही नहीं उन्हें काफी लालच भी दिया। लेकिन गांव वाले चीन के इरादों को भांपते हुए उनके झांसे में आने से बच गए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here