Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड: इंटरनेट चलाने पहाड़ी पर चढ़ते हुए हुआ दर्दनाक हादसा, पहाड़ी से...

उत्तराखण्ड: इंटरनेट चलाने पहाड़ी पर चढ़ते हुए हुआ दर्दनाक हादसा, पहाड़ी से गिरकर हुई दर्दनाक मौत

इंटरनेट डाटा के लिए मंगलवार को गांव से दो किमी दूर पहाड़ी पर चढ़े ग्रामीण की फिसलकर गिरने से मौत हो गई। बुधवार सुबह सौ मीटर गहरी खाई में शव बरामद हुआ। शामा के कनौली गांव में कमजोर नेटवर्क के कारण मोबाइल पर इंटरनेट नहीं चलता है। गांव के लोग इंटरनेट का प्रयोग करने दो किमी दूर तोली के मल्ला नोकड़ी पहाड़ी पर जाते हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में रात्रि कर्फ्यू पर इस दिन होगा फैसला, सभी जिलाधिकारियों के साथ होगी CM की बात

मंगलवार को गांव के राजेंद्र राम (51) पुत्र धनीराम भी सुबह 11 बजे मोबाइल लेकर पहाड़ी पर चले गए। शाम तक वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से खोजबीन शुरू की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। बुधवार सुबह राजेंद्र का पुत्र योगेश ग्रामीणों के साथ पिता की खोजबीन में निकला। काफी खोजबीन के बाद राजेंद्र का शव पहाड़ी से 100 मीटर नीचे पड़ा मिला। राजेंद्र राम और उनका पुत्र योगेश दिल्ली में नौकरी करते हैं। लॉकडाउन के बाद वह घर आए थे। राजेंद्र के बेटे योगेश ने बताया कि दिवाली के बाद उनका दिल्ली जाने का कार्यकम था। राजेंद्र की मौत से पत्नी हंसा देवी सहित सभी परिजन सदमे में हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: पेंशन ले जा रहे पेंशनरों की जीप गहरी खाई में गिरी, 5 की मौत और 6 लोग घायल


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here