Home उत्तराखंड ऑटो रिक्शा में महाराष्ट्र से उत्तराखंड पहुंचे थे मामा-भांजा, निकले कोरोना पॉजिटिव,...

ऑटो रिक्शा में महाराष्ट्र से उत्तराखंड पहुंचे थे मामा-भांजा, निकले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

देवभूमि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही सामने आयी है जिसके बाद अब पूरे राज्य में हडकंप मचा हुआ है। ऊधमसिंह नगर जिले में बीते दिन चार व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है और ये सभी वो लोग थे जो प्रवासी हैं और सभी अलग-अलग राज्यों से लौटकर आये थे। इन चार में से 3 लोगों का टेस्ट जिला अस्पताल रुद्रपुर में किया गया और एक मरीज की खटीमा में जांच की गयी थी। इससे पहले जिले में 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज थे, जो अब बढ़कर 13 हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से चार ठीक हो गए हैं और बाकी का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड में प्रशासन की बड़ी लापरवाही, संदिग्धों को भेज दिया घर, पॉजिटिव निकले तो मचा हड़कंप

गदरपुर के रहने वाले दो मरीज महाराष्ट्र से ऑटोरिक्शा में सवार होकर सभी राज्यों की सील सीमा को लांघते हुए उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में पहुंचे थे। वहीं, अल्मोड़ा निवासी कोरोना मरीज हरियाणा से और खटीमा निवासी मरीज गुजरात से आए थे। महाराष्ट्र से आए हुए दोनों लोग मामा-भांजा बताये जा रहे हैं। ये दोनों मामा-भांजे कुछ समय पहले ही रोजगार के लिए मुंबई गए थे जहाँ उन्होंने ऑटोरिक्शा खरीद लिया था और उसी से अपना व्यवसाय कर रहे थे लेकिन लॉकडाउन के कारण उनके सामने बड़ी परेशानी खड़ी हो गयी और दोनों ने लॉकडाउन 3.0 के दौरान अपने ऑटोरिक्शा से ही उत्तराखंड आने का निश्चय किया। वह दोनों 4 मई को ऑटो से उत्तराखंड के लिए निकल गए थे। कई राज्यों की सीमा को पार करते हुए और करीब 1400 किमी का सफर तय कर शुक्रवार 8 मई की सुबह वह ऊधमसिंहनगर जिले की सीमा पर पहुंचे।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड के प्रवासियों के लिए खुशखबरी, 40000 लोगों को दिल्ली से लेकर आएगी ट्रेन

जिसके बाद शुक्रवार को दोनों को जिला अस्पताल के आइसोलेसन वार्ड में भर्ती किया गया था। जिले से भेजे गए सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद दोनों को होम क्वारंटीन की हिदायत देकर उनके घर भेज दिया गया था जबकि इन दोनों की रिपोर्टों उसमें शामिल ही नहीं थी। अब कल जब दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली तो पूरे जिले के साथ ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। शासन ने आनन-फानन में दोनों लोगों को घर से तत्काल अस्पताल पहुंचने को कहा गया। इसके बाद दोनों लोग अपने परिचित की बाइक में बैठकर अस्पताल पहुंच गए थे। अब घर भेजने के दौरान और इतने बड़े सफ़र के दौरान दोनों संक्रमित अपने परिजन और अन्य कई लोगों के संपर्क में भी आए थे।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड: अपनों के बीच पराये हुए प्रवासी, झेलना पड़ रहा है ग्रामीणों का जबरदस्त विरोध


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here