Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड: पहाड़ में क्रिकेट प्रतियोगिता की ट्रॉफी उड़ा ले गया तेंदुआ, मचा...

उत्तराखण्ड: पहाड़ में क्रिकेट प्रतियोगिता की ट्रॉफी उड़ा ले गया तेंदुआ, मचा हडकंप..पढिये पूरी खबर

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में घटी यह घटना हैरान कर देने वाली जरूर है लेकिन यह पूरी तरह से सच है। दरअसल यहां क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी को तेंदुआ उड़ा कर ले गया। घटना पौड़ी जिले के कलजीखाल विकासखंड के डांगी गांव की है, यहां डांगी गांव के युवाओं ने क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया था और आज बुधवार से क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू होने वाली थी। आपको बता दें कि प्रतियोगिता के इनाम के रूप में यानी कि ट्रॉफी के रूप में एक बकरा रखा गया था। आगे पढ़ें: 

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: पेंशन ले जा रहे पेंशनरों की जीप गहरी खाई में गिरी, 5 की मौत और 6 लोग घायल

बुधवार सवेरे जब गांव के लोग गौशाला में बकरे को लेने के लिए गए तो बकरा वहां से गायब मिला। काफी खोजबीन करने के बाद गौशाला के पास की झाड़ियों में बकरे का आधा खाया हुआ शव मिला, इससे गांव के युवाओं में मायूसी छा गई। आज बुधवार से यहां पर प्रतियोगिता शुरू होनी थी। हालांकि प्रतियोगिता को अब एक-दो दिन के लिए टाल दिया गया है और ट्रॉफी के रूप में और बकरे की खोज की जा रही है। बताया जा रहा है कि जल्द ही दूसरा बकरा खरीद कर उसको ट्रॉफी के रूप में रखा जाएगा और यहां पर क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: शादी के दिन ही दूल्हा निकला कोरोना पॉजिटिव, शादी टली


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here