Home उत्तराखंड रूद्रप्रयाग: मुख्य बाजार का पौराणिक हनुमान मंदिर सड़क चौड़ीकरण के लिये हुआ...

रूद्रप्रयाग: मुख्य बाजार का पौराणिक हनुमान मंदिर सड़क चौड़ीकरण के लिये हुआ ध्वस्त, देखिये वीडियो

अगर आप रुद्रप्रयाग या बद्रीनाथ से है या फिर कभी आपने केदार बद्री की यात्रा की है तो आपने रुद्रप्रयाग मेन बाजार में पीपल का पेड़ और हनुमान जी का मंदिर जरुर देखा होगा लेकिन अब इस मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया है। मंदिर के बाद अब यहाँ के पुराने पीपल के पेड़ को भी हटाया जायेगा। मदिर और पेड़ के कट जाने से अब रुद्रप्रयाग बजार की भप्यता समाप्त हो जायेगी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड से राहत भरी खबर: पांच दिन में बन जायेगा मुनस्यारी-मिलम मार्ग पर टूटा पुल

देखिये वीडियो :

दरअसल आल वेदर रोड के तहत इन दिनों बद्रीनाथ और केदारनाथ हाईवे का चोडीकरण किया जा रहा है। सार्वजनक स्थलों को पहले ही चिन्हित किया जा चूका था। आल वेदर रोड के काम के चलते मंगलवार को यह मंदिर हटा दिया गया है। हालाँकि व्यापारियों के साथ वार्ता करके पूर्व में ही हनुमान की मूर्ति को दूसरी जगह विस्थापित किया जा चूका था। इस मंदिर के स्थान पर दूसरी जगह हनुमान मंदिर बनाया जायेगा। अब इसके बाद पीपल का पेड़ भी हटाया जायेगा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड से बुरी खबर: मंदिर जा रही महिला पर तेंदुआ का हमला, मौके पर मौत


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here