Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड से बड़ी खबर: देर रात इस जिले में 71 नए पॉजिटिव...

उत्तराखण्ड से बड़ी खबर: देर रात इस जिले में 71 नए पॉजिटिव केस, आंक़ड़ा पहुंचा 8623

उत्तराखंड में कोरोना की रफ़्तार लगातार तेज होती जा रही है। पहाड़ी जिलों में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। वहीँ उत्तरकाशी में सबसे ज्यादा मामले दो दिनों में सामने आए हैं जिनमे सबसे ज्यादा आईटीबीपी के जवान शामिल हैं जो कि छुट्टी से वापस लौटे थे। उत्तराखंड में बीते दिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में 298 मामले सामने आए और 98 मौतें हुईं थी।

यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग: अनलॉक में पहाड़ चड़ा कोरोना, रुद्रप्रयाग में 15 दिन में कोरोना के 21 पॉजिटिव केस

लेकिन देर रात फिर से हेल्थ विभाग ने बुलेटिन जारी किया जिसमे उत्तराखंड में 71 और नए मामले आए। ये सभी मामले हरिद्वार से सामने आए। इसके अनुसार प्रदेश में 04 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। इनमे से 03 मौतें एम्स ऋषिकेश और 01 दून मेडिकल कॉलेज हुई है। जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 8,623 पहुंच गया है। जबकि, 102 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं 3056 सक्रिय मरीज हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड में दर्दनाक सड़क हादसा, गाडी की टक्कर लगने से 24 साल के दो दोस्तों की दर्दनाक मौत


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here