Home अन्य उत्तराखंड की बेटी ने महिला युगल में गोल्ड और मिश्रित युगल में...

उत्तराखंड की बेटी ने महिला युगल में गोल्ड और मिश्रित युगल में जीता रजत जीत प्रदेश का नाम किया रोशन

अब लगता है जल्द ही देवभूमि उत्तराखंड भी खेल प्रदेश बनने वाला है क्यूंकि उत्तराखंड के खिलाड़ी आज के समय में हर खेल में उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं चाहे वह क्रिकेट हो, एथलेटिक्स हो, हॉकी हो या बैडमिंटन। बात करैं अगर बैडमिंटन की तो उत्तराखंड की नयी खेल प्रतिभायें पिछले 4-5 सालों से लगातार इसमें शानदार प्रदर्शन कर रही हैं, और पूरे भारत ही नहीं बल्कि दुनियांभर में देवभूमि का नाम रोशन कर रही हैं।

इन दिनों अफ़्रीकी देश नाइजीरिया में आयोजित किये जा रहे लागोस इंटरनेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता भी उत्तराखंड के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जब उत्तराखंड की बेटी कुहू गर्ग ने महिला युगल में गोल्ड मैडल जीता तो वहीँ मिश्रित युगल में रजत पदक जीतकर उत्तराखंड के साथ-साथ पूरे भारत का नाम भी रोशन किया है।

मिश्रित युगल के फाइनल में भारत की कुहू गर्ग और रोहन कपूर की जोड़ी का सामना भारत की ही एक और जोड़ी मनु अत्रि और मनीषा के साथ था, पूरे मैच के दौरान शानदार खेल देखने को मिला लेकिन अंत में कुहू और रोहन को 17-21 और 20-22 से हार का सामना करना पड़ा और इसमें इन्हें रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा।

अगर बात करैं महिला डब्लस के फाइनल की तो इसमें में कुहू गर्ग और रिया मुखर्जी की जोड़ी ने भारत की ही एक अन्य जोड़ी करिश्मा और हरिका की जोड़ी को बड़ी आसानी से मात दी और इस मैच में सीधे सेटों में 21-10 और 21-18 से पराजित कर गोल्ड मैडल कुहू गर्ग और रिया मुखर्जी ने जीता।

उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार ने उत्तराखंड की बेटी कुहू गर्ग के इस उम्दा प्रदर्शन को सराहा है और कहा कि कुहू ने एक बार फिर देवभूमि का नाम रोशन किया है। अब वो दिन दूर नहीं जब राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्तराखंड की ये लाडली बैडमिंटन की सुपरस्टार कही जाने वाले साइना नेहवाल और पीवी सिन्धु को कड़ी टक्कर देती हुई दिखेगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here