Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड: आज से केमू बसों का संचालन हो रहा शुरू, ये हैं...

उत्तराखण्ड: आज से केमू बसों का संचालन हो रहा शुरू, ये हैं नयी किराया सूची

देवभूमि उत्तराखण्ड में लॉकडाउन के कारण किराए में बड़ी बढ़ोतरी की गयी है जिसके कारण पहले ही बेरोजगारी की मार झेल रहे लोगों को और भी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। और पहाड़ों में तो इससे भी बड़ी समस्या वर्तमान में ये है कि कई बार घंटों इन्तेजार करने के बाद भी अपने गंतव्य तक जाने के लिए गाड़ियाँ नहीं मिल पा रही हैं। इसी समस्या से कुमाओं के लोगों को दो-चार होना पड़ रहा था लेकिन इन्हें इस बात से अब बड़ी राहत मिलने जा रही है क्यूंकि आज यानी 8 जुलाई से कुमाऊं मंडल ओनर्स यूनियन (केएमओयू) की बसों का संचालन विभिन्न पर्वतीय रूटों पर शुरू होने जा रहा है।

यह भी पढिये: पौड़ी गढ़वाल: मृत बच्चे के बाद 23 वर्षीय महिला ने भी तोडा दम, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी

केएमओयू के अध्यक्ष सुरेश डसीला ने सोमवार को पत्रकारों को यह जानकारी दी थी। केएमओयू की बसों का संचालन होने से न सिर्फ यात्रियों को राहत मिलेगी बल्कि निजी वाहन चालकों द्वारा वसूले जा रहे मनमाने किराए पर भी अंकुश लगना तय है। हालांकि केएमओयू की बसों से सफर करने के लिए भी यात्रियों को पहले की अपेक्षा दुगुना किराया देना पड़ेगा और बसों में यात्रियों की संख्या भी सीमित रखी जाएगी। पिछले तीन महीनों से लाकडाउन के कारण केएमओयू की बसों का संचालन पूरी तरह बंद था।

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड: सड़क हादसे में टाटा सूमो चकनाचूर, ड्राइवर की सूझबूझ से बची सवारियों की जान। देखें वीडियो


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here