Home उत्तराखंड आज सुबह खुल गए विश्वप्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट, कोरोना के कारण...

आज सुबह खुल गए विश्वप्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट, कोरोना के कारण भक्तों को अनुमति नहीं

विश्व प्रसिद्ध भगवान केदारनाथ धाम के द्वार विधि विधान और पूजा अर्चना के बाद आज 17 मई को सुबह 5 बजे खोल दिए गए। कपाट खुलने के मौके पर यहां तीर्थयात्री और स्थानीय लोगों की कमी साफ देखी गई। कोराना संकट के चलते यह दूसरा मौका है जब कपाट खुलने पर बाबा के दरबार में भक्तों जयकारा नहीं था। केदारनाथ धाम में कपाट खुलने से पहले ही पूरी तैयारियां कर ली गई थी। पूरे मंदिर को 11 कुंतल फूलों से सजाया गया है। भगवान शंकर की मंत्रमुग्ध करने वाली धुनों से केदारपुरी में वातावरण भक्तिमय बन गया है।

उत्तराखंड: भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हुआ उत्तराखंड की बेटियों का चयन, इंग्लैंड दौरे पर मचायेंगे धमाल

आज तड़के तीन बजे से मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना शुरू कर दी गयी। मुख्य पुजारी बागेश लिंग द्वारा बाबा की समाधि पूजा के साथ अन्य धार्मिक औपचारिकताएं पूरी की गयी। इसके बाद निर्धारित समय पर सुबह पांच बजे रावल भीमाशंकर लिंग, जिलाधिकारी मनुज गोयल और देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य अधिकारी बीडी सिंह समेत अन्य आला अधिकारियों की मौजूदगी में भगवान आशुतोष के द्वादश ज्योतिर्लिंगों के एक केदारनाथ धाम के कपाट विधि-विधान के साथ खोल दिए गए।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: अस्पतालों लिए चक्कर काटते रहे परिजन, पेट में बच्चे की मौत के बाद महिला ने भी तोड़ा दम

कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष कपाटोद्घाटन की तिथि से दो दिन पहले ही धाम पहुंची बाबा केदार की डोली को देवस्थानम बोर्ड के कार्यालय में रखा गया है। यहां पर मुख्य पुजारी बागेश लिंग ने आराध्य भगवान की पूजा-अर्चना कर आरती की और भोग लगाया। यह पहला मौका है, जब डोली कपाटोद्घाटन के दो दिन पहले धाम पहुंची थी। तीर्थ पुरोहित श्रीनिवास पोस्ती का कहना है कि भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का दिन केदारघाटी के ग्रामीणों के लिए नववर्ष के पहले दिन जैसा होता है। इसी पावन दिन पर वे अपनी वर्षभर की आजीविका का लेखाजोखा तैयार करते हुए नए कार्य का श्रीगणेश करते हैं। यात्रा से घाटी के 80 से अधिक गांवों के हजारों परिवार जुड़े हैं।

शर्मनाक: महिला ने पिता के लिए मांगा ऑक्सीजन सिलेंडर, पड़ोसी बोला – ‘मेरे साथ सो जाओ’…


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here