Home उत्तराखंड लॉकडाउन में खुल गए केदारनाथ धाम के कपाट, सबकी पुकार कोरोना से...

लॉकडाउन में खुल गए केदारनाथ धाम के कपाट, सबकी पुकार कोरोना से रक्षा करो भोलेनाथ

विश्व प्रसिद्ध धाम केदारनाथ के कपाट विधि विधान और पूजा अर्चना के बाद आज सुबह यानी 29 अप्रैल को 6:10 खोल दिए गए हैं। कोराना संकट के चलते यह इतिहास में पहला मौका होगा जब कपाट खुलने पर बाबा के दरबार में भक्तों का सैलाब नहीं था। कपाट खुलने के मौके पर यहां तीर्थयात्री और स्थानीय लोगों की कमी साफ देखी जा रही थी। केदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग ने कपाट खुलने की परम्परा का निर्वहन किया है। जबकि उनके साथ देवस्थानम बोर्ड के प्रतिनिधि के तौर पर बीडी सिंह समेत पंचगाई से संबंधित 20 कर्मचारी कपाट खुलने पर यहां मौजूद थे।

यह भी पढ़िये: 10 कुंतल फूलों से सजा बाबा केदार का धाम, पीएम मोदी के नाम से होगी पहली पूजा

पुलिस और प्रशासन के करीब 15 लोग भी यहां मौजूद रहे। इस बार मंदिर को फूलों के बजाय बिजली की लड़ियों से सजाया गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भगवान केदारनाथ के कपाट खोले जाने पर सभी श्रद्धालुओं को बधाई देते हुए कहा कि बाबा केदार हम सभी पर अपनी कृपा बनाकर रखें। बाबा केदार के आशीर्वाद से हम कोरोना की इस वैश्विक महामारी को हराने में अवश्य कामयाब होंगे। कोरोना के कारण इस बार आम जन दर्शन के लिये नहीं आ सके। हम सभी के मन में बाबा केदार के लिए अपार श्रद्धा है। बाबा केदार, अपने भक्तों पर स्नेह बनाये रखें, यही कामना है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड से बड़ी खबर: दो और कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि, आंकड़ा पहुंचा 54

सोशल डिस्टेंसिंग रहे और भीड़ न हो इसके लिए प्रशासन ने किसी को भी केदारनाथ जाने की अनुमति नहीं दी है। बीते दिन जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया था कि कोरोना महामारी के चलते केदारनाथ के कपाट खुलने की परम्परा का सादगी से निर्वहन किया जाएगा, किसी भी दर्शनार्थी को केदारनाथ जाने की अनुमति नहीं दी गई है। केदारनाथ यात्रा के इतिहास में यह पहला मौका है जब मंदिर के कपाट खुलने के अवसर पर मंदिर परिसर पूरी तरह खाली रहा। इस बार हजारों भक्तों की बम-बम भोले के जयघोषों की गूंजों की कमी खली। ऐसा पूर्व में कभी नहीं देखा गया कि जब बाबा केदार के कपाट खुल रहे हों और भक्तों की किसी तरह कमी देखी गई हो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here