Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड: जब 10 साल बाद घर लौटा आईटीबीपी का लापता जवान विक्रम,...

उत्तराखण्ड: जब 10 साल बाद घर लौटा आईटीबीपी का लापता जवान विक्रम, जानिये फिर क्या हुआ

ये बात अब तक हम अधिकतर किस्से कहानियों में ही सुनते आ रहे हैं कि घर से लापता व्यक्ति जब बहुत सालों बाद अपने घर वापस लौट आया हो। लेकिन ऐसा ही एक मामला अब देवभूमि उत्तराखंड में सामने आया है जहाँ विक्रम सिंह जो आईटीबीपी में तैनात थे वो अपने घर पूरे 10 साल बाद वापस आये हैं। घर पहुँचने पर जब जवान विक्रम सिंह ने अपनी पत्नी मंजू को देखा तो खुद ही उनकी आँखों से आंसू की बारिश होने लगी। बुधवार सुबह 9:25 बजे, पूरे 10 साल से लापता विक्रम की घर वापसी पर हुई इस मुलाकात के साक्षी दोनों भाई, भाभी, बेटे, बहु और पूरा परिवार बना।

यह भी पढ़ें: पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कोरोना की वजह से लिया फैसला

विक्रम सिंह आईटीबीपी कानपुर में एसआई पद पर दो फरवरी 2010 से तैनात थे और उस वक्त से ही वो गायब चल रहे थे। सुराग लगने पर दिल्ली से उनके दो रिश्तेदार नरेश माहरा और सुरेश सिंह बुधवार को विक्रम सिंह को लेकर डुंगरासेठी गांव पहुंचे। विक्रम सिंह को देखकर पूरे गाँव की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। बेशक 10 साल का यह वनवास खत्म हो गया हो, लेकिन यह वक्त पूरे परिवार के लिए तकलीफों भरा रहा। अब 58 साल के हो चुके विक्रम का कहना है कि छुट्टी पूरी होने के बाद वे जब अंतिम बार नौकरी के लिए निकले थे, तब गांव में रोड नहीं थी। काफी हिस्सा पैदल चल कर जाना था। अब जब वे घर पहुंचे हैं, तो घर तक सड़क पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें: जब पिता गिन रहे थे आखिरी सांसे, योगी आदित्यनाथ कर रहे थे ये काम, उत्तराखंड पहुंचे कोटा में फंसे छात्र

यहाँ दिलचस्प बात ये भी है कि विक्रम सिंह को बीते दस वर्षों का घटनाक्रम याद नहीं है। वे इस दौरान कहां-कहां गए, कैसे रहे, कहां खाया और क्या-क्या किया ये बातें उन्हें याद नहीं। रिश्तेदारों ने जब उन्हें खोज निकाला तो उनकी दाढ़ी बढ़ी हुई थी, कपड़े गंदे थे और बेसुध हाल में थे। उनके परिवार ने खोजबीन, पूछताछ और तमाम तरह की धार्मिक गतिविधियों में इस दौरान मोटी रकम भी खर्च की। अलबत्ता कभी भी उन्होंने विक्रम के सकुशल वापसी की उम्मीदें नहीं छोड़ी थी। और अब जब वह वापस घर आ गए हैं तो परिवार के साथ ही पूरे गाँव की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here