Home उत्तराखंड आईएमए ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को लिखा पत्र, कहा- किसी भी सूरत...

आईएमए ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को लिखा पत्र, कहा- किसी भी सूरत में न हो कांवड़ यात्रा

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन यानी आईएमए ने उत्तराखंड ने कांवड़ यात्रा को मंजूरी न देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा है। आईएमए ने अपने पत्र में लिखा है कि तीसरी लहर देश में दस्तक देने वाली है। कोरोना की पहली लहर के बाद कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया था जिसके कारण कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक साबित हुई है।  अपनी पिछली विफलता से सीखते हुए हमें कांवड़ भक्तों को राज्य की सीमाओं में प्रवेश नहीं करने देना चाहिए और उत्तराखंड को कोविड की तीसरी लहर से सुरक्षित रखना चाहिए।

उत्तराखंड: बाइक समेत बरसाती नाले में बह गए भाई-बहन, बहन की दर्दनाक मौत

यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने में हमारी लापरवाही पर चिंता प्रकट की है। इधर दूसरी ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ यात्रा को लेकर कहा कि बात आस्था की है, लेकिन लोगों की जिंदगी भी दांव पर है। भगवान को भी यह अच्छा नहीं लगेगा यदि लोग कांवड़ यात्रा के कारण कोविड से अपनी जान गंवाते हैं। कांवड़ यात्रा के संबंध में पूछे गए प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 30 जून की कैबिनेट की बैठक में फैसला किया था कि इस साल कांवड़ यात्रा नहीं होगी। कांवड़ यात्रा आस्था से जुड़ी है। फिर भी हम सोच रहे हैं कि अगर कोई गुंजाइश है तो उस बारे में हम उच्चस्तरीय बैठक करेंगे, लेकिन लोगों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बिजली ने बढ़ाया सियासी पारा, भाजपा 100, कांग्रेस 200, आप 300 यूनिट फ्री देगी

उन्होंने अपनी बात में आगे यह जोड़ा कि हम सिर्फ मेजबान राज्य हैं। 15 दिनों में तीन करोड़ से अधिक कांवड़िये राज्य का दौरा करते हैं। बात आस्था की है, लेकिन लोगों की जिंदगी भी दांव पर है। लोगों का जीवन बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है। किसी भी कीमत पर लोगों को जान का खतरा न हो, किसी की भी जान जाए। जान बहुत कीमती है और हम किसी भी जान को खतरा नहीं होने देंगे।

उत्तराखंड से बुरी खबर: यहां जंगली लिंगुड़े खाने से एक की मौत, 7 की हालत खराब

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here