Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड: सेकेण्ड हैण्ड स्कूटी लेने गये थे पति पत्नी, दो दिन बाद...

उत्तराखण्ड: सेकेण्ड हैण्ड स्कूटी लेने गये थे पति पत्नी, दो दिन बाद नदी में मिली दोनों की लांश.. परिवार में कोहराम

देहरादून के विकास नगर के डाकपत्थर इलाके में एक पति और पत्नी का शव रविवार देर शाम नहर से निकाला गया। दरअसल दोनों एक सड़क दुर्घटना में नहर में डूब गए थे और पिछले 24 घंटों से दोनों की तलाश की जा रही थी। दरअसल पति एक पिकअप वाहन चलाता है और वह अपनी पत्नी के लिए स्कूटी खरीदना चाहता था, शनिवार सवेरे मृतक अनिल अपनी पत्नी को एक सेकंड हैंड स्कूटी दिखाने के लिए ले गया था, स्कूटी दिखाने के बाद दोनों पिकअप वाहन से घर लौट रहे थे, नहर के किनारे-किनारे जब दोनों घर लौट रहे थे, इसी दौरान पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया और नहर में समा गया। रविवार शाम को एसडीआरएफ के दल ने नहर से पिकअप वाहन और पति और पत्नी के शव बरामद कर लिये हैं। शनिवार सवेरे अनिल ने बिंद्रा को डाकपत्थर बुलाया, बिंद्रा लोकल ट्रांसपोर्ट से सफर कर वहां पहुंची, डाकपत्थर में दोनों लोगों ने एक सेकंड हैंड स्कूटी को देखा, उसके बाद दोनों शक्ति नहर के किनारे किनारे घर आ रहे थे।

यह भी पढ़ें:बॉर्डर पर तैनात उत्तराखंड के जवान ने खुद को मारी गोली, घर में मचा हडकंप

नई यमुना कॉलोनी के पास शनिवार शाम को पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर नहर में समा गया। कुछ आसपास के लोगों ने वाहन को नहर में गिरते हुए देखा, उसके बाद रेस्क्यू वालों को बुलाया गया। एसडीआरएफ ने शनिवार शाम से ही नहर में पिकअप वाहन और पति-पत्नी की तलाश शुरू कर रखी थी, नहर में पानी अधिक होने के कारण शनिवार को एसडीआरएफ को कोई सफलता नहीं मिल पाई। रविवार को एक बार फिर नहर का पानी कम करवा कर तलाश शुरू की गई, रविवार शाम को नहर में पिकअप वाहन मिल गया लेकिन पति-पत्नी नहीं मिले। इसके बाद कुछ देर तक तलाश करने के बाद ढकरानी पावर प्लांट के पास पति और पत्नी का शव बरामद हो गया। दोनों लोगों की मौत से परिजनों में शोक का माहौल है, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: नाले के किनारे पड़ी मिली 2 दिन की नवजात बच्ची, कलयुगी माँ फरार… मुकदमा दर्ज


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here