Home उत्तराखंड देहरादून का ऐतिहासिक प्रभात सिनेमाघर हुआ हमेशा के लिए बंद, जानिये क्या...

देहरादून का ऐतिहासिक प्रभात सिनेमाघर हुआ हमेशा के लिए बंद, जानिये क्या है इसके पीछे कारण

अगर आप देहरादून से हैं या फिर आप किसी अन्य जगह से भी हैं और आपका मन सिनेमाहॉल में जाकर फिल्म देखने का किया होगा तो सबसे पहले खुद ही नाम प्रभात सिनेमाघर का आ जाता है ये सिनेमाहॉल कई सालों ने दूनवासियों की पहली पसंद हुआ करता था और कई ऐसे लोग होंगे जिन्होंने इसी हॉल में ही अपनी पहली फिल्म देखी होगी देहरादून का ऐतिहासिक प्रभात सिनेमा अब हमेशा के लिए बंद हो गया है। पहले 30 मार्च को बॉबी फिल्म के साथ हॉल को बंद करने की योजना थी लेकिन कोरोना के कारण अब ऐसा नहीं हो पाएगा।

देहरादून में चकराता रोड पर वर्ष 1947 में प्रभात सिनेमा की शुरुआत टीसी नागलिया ने की थी। उनका निधन होने के बाद उनके पुत्र दीपक नागलिया ने वर्षों तक इसका संचालन किया है। 1977 में इसकी पहली बार मरम्मत की गई, जिसके बाद यहां सीटों की संख्या 500 से बढ़ाकर 1000 की गई। साथ ही दीपक समय-समय पर आने वाली लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को भी अपनाते रहे, जिससे दर्शकों को फिल्म देखने में एक नया आनंद मिल सके।

थिएटर में आए बदलावों और मल्टीप्लेक्स के बढ़ते चलन के साथ प्रभात से दर्शक पिछले कुछ समय से लगातार दूर होते चले गए। नागलिया परिवार के करीबी सतीश शर्मा ने बताया कि हॉल मालिक दीपक नागलिया काफी समय हॉल के अंदर अन्य कमर्शियल एक्टिविटी करना चाहते थे लेकिन सरकार की तरफ से अनुमति नहीं मिली। जिसके चलते उन्हें इसको बंद करने का फैसला लेना पड़ा है। पहले 30 मार्च को ऋषि कपूर की सुपरहिट फिल्म बॉबी के प्रदर्शन के साथ हॉल को बंद करने की योजना थी। इस शो के लिए नागलिया परिवार और उनके खास दोस्तों व रिश्तेदारों को बुलाया जाना था लेकिन अब बिना फिल्म चले ही इसे बंद कर दिया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here