Home उत्तराखंड सितंबर से केदारबाबा के दर्शन के लिए उड़ान भरेंगे हेलीकॉप्टर, पूजा की...

सितंबर से केदारबाबा के दर्शन के लिए उड़ान भरेंगे हेलीकॉप्टर, पूजा की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू

इनदिनों उत्तराखंड में मानसून अपने ढलान पर है और इसी कारण अब बारिश की मात्रा में काफी कमी भी आ गयी है और उम्मीद है कि आने वाले दो चार दिन बाद यह और भी ज्यादा कम हो जायेगी। जिसका फायदा सीधे उत्तराखंड आने वाले तीर्थयात्रियों को मिलने वाला है क्यूंकि बारिश के मौसम में यहाँ कम ही श्रद्धालु आते हैं। और अब जब मौसम साफ़ होने वाला है तो उम्मीद है कि चारधाम यात्रा फिर से अपनी रफ़्तार पकड़ेगी। यही कारण है कि सितम्बर माह से हेलिकॉप्टर कम्पनियां भी केदारनाथ के लिए हैली सेवायें शुरू करने जा रही हैं।

हेली कंपनियों ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। गढ़वाल मंडल विकास निगम को अब तक आने वाले सीजन में 25 हजार ऑनलाइन बुकिंग मिल चुकी हैं। बरसात के चलते बीते जुलाई से केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा बंद कर दी गयी थी। जिसके कारण गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग से ही आम श्रद्धालु केदार बाबा के दर्शन करने पहुँच रहे थे। अब सितंबर माह से हेलीकॉप्टर सेवा फिर से शुरू हो जाएगी। पवनहंस हेली कंपनी के प्रबंधक अनिल उप्रेती ने बताया कि यात्रा के दूसरे चरण के लिए उनके पास अभी तक 3 हजार 4 सौ यात्रियों ने बुकिंग कराई है।

हेलीकॉप्टर सेवा के नोडल अधिकारी सुशील नौटियाल ने बताया कि अभी एक-दो हेली कंपनियों ने सेवा शुरू करने के लिए संपर्क किया है, लेकिन सितंबर पहले हफ्ते तक सभी नौ कंपनियों के हेली सेवा शुरू करने की उम्मीद है। वहीँ दूसरी तरफ बदरीनाथ और केदारनाथ धाम की पूजा के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। तीर्थयात्री मंदिर समिति की वेबसाइट www.badrinath-kedarnath.gov.in पर लॉग इन कर बदरीनाथ, केदारनाथ धाम के साथ ही समिति के अधीनस्थ मंदिरों, पंच बदरी, पंच केदार, पंच-प्रयाग की जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके साथ ही वेबसाइट पर विभिन्न मंदिरों की पूजा के विवरण के अलावा मंदिर समिति की धर्मशालाओं, विश्रामगृहों, कार्यालयों, संस्कृत और फार्मेसी विद्यालय का विवरण भी उपलब्ध कराया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here