Home उत्तराखंड चंद मिनटों में पहुंचेंगे केदारनाथ धाम, हेली सेवा शुरू, किराया और टाइमिंग...

चंद मिनटों में पहुंचेंगे केदारनाथ धाम, हेली सेवा शुरू, किराया और टाइमिंग जानें

चारधाम जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। लंबे वक्त से हेली सेवा शुरू होने का इंतजार था वो अब खत्म हो गया है। शुक्रवार से गुप्तकाशी, सोनप्रयाग, मैखंडा, जामू-फाटा और बडासू से हेलीकॉप्टर केदारनाथ के लिए सुबह छह बजे से सेवा शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हेली सेवा को अच्छा रिपॉंस मिल रहा है। सभी कंपनियों को धाम के लिए पचास से साठ फीसदी बुकिंग मिल चुकी हैं। हेली सेवा का उपयोग करने वालों को ई-पास की जरूरत नहीं है। इस विषय पर एसओपी पहले ही जारी हो चुकी हैं।

हेलीकॉप्टर सेवा के सहायक नोडल अधिकारी सुरेंद्र सिंह पंवार ने जानकारी दी कि केदारनाथ के लिए एरो एविएशन, पिनकल, चिप्सन, क्रिस्टल, थुंबी, हिमालयन समेत आठ हेली कंपनियां केदारघाटी में पहुंच चुकी हैं। हेली कंपनियों का स्टॉफ व हेलीकॉप्टर चिहिृत हेलीपैड पर पहुंच चुके हैं। उम्मीद की जा रही है कि हेली सेवा के शुरू होने के बाद धाम में ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु भी पहुंच सकेंगे। इसके साथ ही कपाट बंद होने के बाद भी हेली सेवा धाम के लिए जारी रहेगी। हेली कंपनियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। हेली सेवा के किराए के बारे में बात करें तो केदारनाथ जाने के लिए गुप्त काशी से 3875 रुपये, फाटा से 2360, सिरसी से 2340 रुपये प्रति व्यक्ति किराया तीर्थयात्रियों को देना होगा।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here