Home उत्तराखंड देवभूमि में बारिश का तांडव शुरू, देहरादून में 7 लोगों की मौत,...

देवभूमि में बारिश का तांडव शुरू, देहरादून में 7 लोगों की मौत, पिथोरागढ़ में हालात सबसे खराब

उत्तराखंड में बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है, प्रदेश के हर जिले में कल रात से भारी बारिश का आना शुरू हो चुका है इसीलिए अहतियात के तौर पर 12वीं तक के हर स्कूल में आज अवकाश घोषित किया जा चुका था। देहरादून में भी आज तड़के सुबह से तेज बारिश का आना शुरू हो चुका था, रात 2 बजे से हो रहे मूसलाधार बारिश से सड़क और रास्ते पूरी तरह से जलमग्न हो चुके हैं, भारी बारिश के कारण घरों और दुकानों में पानी घुस आया है इसलिए एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम पूरे जिले में लगातार रेस्क्यू में जुटी है। मोथरोवाला क्षेत्र के दौड़वाला के पास रिस्पना नदी में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला है और रायपुर इलाके में नफीस अहमद पुत्र मुस्तफा अहमद निवासी एलआईजी ब्लाक, रिस्पना नदी के तेज बहाव में बह गया है। डालनवाला क्षेत्र में आने वाली रिस्पना नदी के तेज बहाव में राजेश बह गया था रेस्क्यू अभियान चलाकर उसे नदी से निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

सुबह 5.30 बजे सूचना मिली कि बसंत विहार थाने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शास्त्रीनगर में एक मकान का पुस्ता ढह गया है उसके फौरन बाद पुलिस रेस्क्यू टीम द्वारा आपदा उपकरणों की सहायता से मौके पर पहुंचकर काम शुरू किया गया और मलबे में दबे 6 लोगों को निकालकर तुरंत उपचार हेतु दून अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ 4 लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया,  और शेष दो घायलों का वर्तमान में दून अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृतक मूल रूप से बिहार के निवासी हैं, मरने वालों में एक ही परिवार के संतोष साहनी पुत्र रामचंद्र साहनी निवासी शास्त्रीनगर खाला, वसंत विहार देहरादून, सुलेखा देवी, धीरज कुमार पुत्र संतोष साहनी निवासी नीरज कुमार पुत्र संतोष साहनी हैं।

वहीँ दूसरी तरफ पिथोरागढ़ जिले में हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, बारिश के कारण रामगंगा नदी अपने उफान पर है जिसके कारण नाचनी में झूला पुल बह गया ये वही पुल है नाचनी और बागेश्वर को आपस में जोड़ता है, नदी के तेज बहाव के कारण जीसीबी और गाड़ियाँ भी बहने की सूचना मिल रही है। बागेश्वर जिले  के कपकोट में सरयू नदी का पानी भी काफी बढ़ गया है जिससे यहां भी नदी में कई वाहन बहने की सूचना मिल रही है। अब अगर आगे भी बारिश इसी तरह जारी रहती है तो देवभूमि में स्थिति और भी अधिक नाजुक हो सकती है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here