Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड से बुरी खबर: जिले में देर रात फटा बादल, तीन की...

उत्तराखण्ड से बुरी खबर: जिले में देर रात फटा बादल, तीन की मौत, कई लोग लापता

पिथौरागढ़ जिले में शनिवार के बाद रविवार की रात भी बादलों ने कहर बरपाया। गैला गांव के तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों के नाम शेर सिंह, गोविंदी और ममता है।गैला गांव में मकान जमींदोज होने से तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं, जबकि पांच घायल हैं। वहीं इसी तहसील के टांगा गांव में भूस्खलन के दौरान पहाड़ी से निकले मलबे के साथ तीन मकान भी बह गए। इस घटना में प्रशासन ने सात लोगों के लापता होने की पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के एक और लाल ने देश सेवा में दिया अपना सर्वोच्च बलिदान, चार साल पहले सेना में हुआ था भर्ती

पिछले दो दिनों से मौसम के रौद्र रूप को देखते हुए पूरे सीमांत के लोग दहशत में हैं। तहसील के एक दर्जन से अधिक गावों में बारिश ने भारी तबाही मचाई है। खतरे की जद में आए परिवारों को शिफ्ट किया जा रहा है। मुनस्यारी को जाने वाली दोनों सड़कें बंद हैं। डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में एसडीआरएफ और मेडिकल टीम भेजी गई है। एक घायल को रेस्क्यू किया गया है। नगर के 35 से अधिक दुकानों में मलबा घुसने से दुकान में रखा सारा सामान खराब हो गया है। अतिवृष्टि से मुनस्यारी के बलौटा गांव में कई मकानों को खतरा पैदा हो गया है।

यह भी पढ़ें: पहाड़ में दहेज के लिए 25 वर्षीय शिवानी को जला दिया गया, एक साल पहले हुई थी शादी


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here