Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड: पोती को बचाने के लिए नदी में कूदी 52 साल की...

उत्तराखण्ड: पोती को बचाने के लिए नदी में कूदी 52 साल की दादी, दोनों लापता

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से सनसनीखेज खबर सामने आयी है। यहां नदी में पोती का नदी में पैर फिसल गया तो दादी ने भी नदी में कूद मार दी पोती को बचाने के चक्कर में दोनों लोग बह गए और लापता हो गए। हादसा रविवार को हुआ। काली नदी के किनारे नेपाल सीमा से लगे कानड़ी ग्राम पंचायत के सीमू मैं काली नदी के किनारे लाटेश्वर मंदिर है यहां रविवार को गांव के ही एक किशोर का जनेऊ संस्कार था जिसमें भाग लेने के लिए 52 वर्ष की तारा देवी पत्नी खड़क सिंह अपनी 8 साल की पोती लतिका के साथ निमंत्रण में गई थी। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: बदल सकते हैं त्रिवेंद्र सरकार के ये दो अहम फैंसले, मुख्यमंत्री तीरथ ने दिए संकेत

इस दौरान पोती को प्यास लगी तो वह दोपहर के करीब 1:00 बजे पानी पीने के लिए अपनी दादी के साथ काली नदी के किनारे गई लेकिन उसका पैर फिसल जाने की वजह से वह नदी में गिर गई और बहने लगी, वहां पर पोती को बहते देख दादी ने भी नदी में उसे बचाने के लिए कूद मार दी और वह भी तेज बहाव में बह गई। जैसे ही यह खबर स्थानीय लोगों को मिली तो वहां हड़कंप मच गया नदी किनारे लोग दोनों को खोजने लगे इस दौरान सूचना झुलाघाट थाने में भी दी गई जहां पुलिस प्रशासन के साथ-साथ एसएसबी के जवान और एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी दोनों का कहीं सुराग नहीं लगा घटना की जानकारी से परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: यहाँ से लड़ सकते हैं सीएम तीरथ सिंह रावत चुनाव, इस विधायक ने की सीएम के लिए सीट छोड़ने की पेशकश


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here