Home उत्तराखंड भारी बारिश में बह गया गोपेश्वर-ऊखीमठ हाईवे, 15 सितम्बर तक वाहनों की...

भारी बारिश में बह गया गोपेश्वर-ऊखीमठ हाईवे, 15 सितम्बर तक वाहनों की आवाजाही बंद

उत्तराखंड में मानसून इनदिनों अपना असली रंग दिखा रहा है जिसके कारण सबसे अधिक समस्या पहाड़ी जिलों में सामने आ रही है। कई जगह बादल फटने जैसी घटनाओं से जान-माल का नुकसान हुआ है तो कई संपर्क मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं। अब इसी बीच चमोली-गोपेश्वर-ऊखीमठ हाईवे कई जगहों पर मलबा और भूस्खलन होने से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। ऐसे में लोनिवि (एनएच) ने हाईवे के सुधारीकरण कार्य के चलते 15 सितंबर तक हाईवे पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने का फैंसला किया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: प्रेमिका देख रही थी खुदकुशी का लाइव वीडियो, ऐसे हुआ ये बड़ा खुलासा

रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में इन दिनों हो रही भारी बारिश के कारण चमोली-गोपेश्वर-ऊखीमठ सड़क कई जगहों पर खस्ताहालत में पहुंच गई है।  मंडल गांव से आगे कई स्थानों पर हाईवे बह गया है। लोनिवि एनएच के अधिशासी अभियंता जितेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि गोपेश्वर-ऊखीमठ हाईवे 12 से अधिक स्थानों पर क्षतिग्रस्त है। विक्रम डांग के समीप हाईवे का एक हिस्सा भी बह गया है। जहां पानी से हाईवे करीब बीस मीटर तक तहस-नहस पड़ा है। लोनिवि के मुताबिक यहां करीब एक करोड़ सात लाख की लागत से सड़क सुधारीकरण कार्य किया जाना है। गोपेश्वर-मंडल-ऊखीमठ हाईवे के सुधारीकरण कार्य से चोपता, पोखरी और ऊखीमठ के आसपास के गांवों के लोगों को फिलहाल रुद्रप्रयाग से होते हुए गंतव्य को जाना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी कोरोना वायरस: एक ही दिन में 77 मरीज मिलने से सनसनी, कुल संख्या पहुँची 481

इस सड़क पर मुसीबत के कारण केदारनाथ और बद्रीनाथ आने वाले तीर्थयात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा क्यूंकि अब अगर केदारनाथ से बद्रीनाथ के लिए जाना होगा तो उन्हें वापस रुद्रप्रयाग आना पड़ेगा और फिर ही वह अपनी यात्रा जारी रख सकते हैं। तुंगनाथ घाटी के ग्राम पंचायत उषाड़ा के ताला तोक व अन्य स्थानों पर भी इन दिनों भूधंसाव के कारण प्रभावित 79 परिवारों को अन्यत्र शिफ्ट कर दिया गया है। रुद्रप्रयाग डीएम वंदना सिंह चौहान के आदेश पर नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में गठित समिति ने उषाड़ा व दैड़ा गांव का स्थलीय निरीक्षण कर वहां भूधंसाव व अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: स्कूल में चल रहा था ध्वजारोहण कार्यक्रम, अचानक तेंदुए ने किया हमला..मचा हडकंप


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here